
मुजफ्फरनगर. कोरोना मुक्त हो चुक मुजफ्फरनगर जिले में फिर से तीन संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बता दें कि शनिवार को ही जिले को कोरोना मुक्त घोषित किया गया था। इसके बाद से लोगों में खुशी का माहौल था, लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई। फिर से तीन नए केस सामने आने से लोग भी हैरान हैं। बता दें कि ये तीनों कोरोना संक्रमित 11 मई को महाराष्ट्र से आए मजदूर थे, जिन्हें खतौली स्थित एक डिग्री में कॉलेज क्वारन्टीन किया गया था। हालांकि अब इनकी वजह से जिले में कोई नया हॉटस्पॉट नहीं बनाया गया है।
दरअसल, मुजफ्फरनगर थाना खतौली क्षेत्र निवासी 10 मजदूर महाराष्ट्र से 11 मई को निजी वाहन से खतौली पहुंचे थे। इन्हें पुलिस ने घर जाने से पहले रास्ते में ही रोककर मेरठ रोड स्थित चौधरी हरबंस लाल कन्या डिग्री कॉलेज में बनाए गए सेंटर में क्वारंटीन कर दिया था। रविवार को इन मजदूरों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में तीन मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते कोरोना को एक बार मात देने वाले मुजफ्फरनगर में फिर से तीन मरीज हो गए हैं।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने भी ट्वीट कर संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है। वहीं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि तीनों मरीजो की रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज बेगराजपुर में भर्ती करा दिया है। जहां उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।
Updated on:
18 May 2020 01:06 pm
Published on:
18 May 2020 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
