12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलित युवती का अपहरण के बाद की निर्मम हत्या, इस हाल में लटका मिला शव

परिजनों की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
DEMO PIC

ट्यूशन से आ रही थी छात्रा तभी महिला ने उसे घर में खींचा फिर पहुंचे दो लड़कों ने किया ये काम

शामली।उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक दलित युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। जहां युवती का अपहरण कर उसकी निर्मम तरीके हत्या कर दी गर्इ। इतना ही नहीं युवती का शव गांव के ही घेर में कमरें में लटका मिला।परिजनों ने गांव के ही 3 युवकों पर आरोप लगाया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें-यूपी के इस जिले में खुलेगा देश का पहला एेसा संस्थान, जहां कराया जाएगा सांसद आैर विधायक बनाने का काेर्स

यह हैं पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला शामली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लांक का है। यहां परिवर्तित नाम मुकेश अपने परिवार के साथ रहते है। वह गुरुवार को किसी काम से बाहर गये थे। घर पर उनके बच्चे अकेले थे। इसी दौरान रात करीब एक बजे गांव के ही जसबीर और सोनू अपने एक साथी के साथ मिलकर दलित के घर में पहुंचे। यहां आरोपियों ने जबरन युवती को गनप्वाइंट पर लेकर उसका अपहरण कर लिया। इसका पता लगने पर परिवार के लोग बेटी को तलाश ही रहे थे। इसके कुछ घंटे बाद ही हत्या के बाद दलित युवती का शव आरोपी उसी के कमरे में लटका कर फरार हो गए। वारदात के बाद से अभी आरोपी फरार हैं। युवती के परिजनों ने गांव के ही 3 युवकों पर आरोप लगाया है। युवती की हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैली है। घटना की सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-गन्न का भुगतान न मिलने पर किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर दी, ये बड़ी चेतवानी

इन एंगलों पर जांच कर रही पुलिस

गांव लांक में हुई युवती की मौत की खबर पर एएसपी अजय प्रताप सिंह और सीओ सिटी अशोक कुमार भी फोर्स के साथ गांव पहुंचे और परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों से भी घटना को लेकर गहनता से पूछताछ की हैं। वहीं पुलिस के मुताबिक हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका हैं। पुलिस इस मामले को आत्महत्या या फिर ऑनर किलिंग की घटना के एंगल से भी जांच कर रही है। एएसपी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि युवती का शव कमरे में लटका मिला हैं। पुलिस ने मौके से शव को नीचे उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं। बाकी जांच की जा रही हैं। अभी मौत कैसे हुई हैं कोई जानकारी नहीं मिली हैं। परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी हैं। जांच की जा रही हैं।