8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शामली में 8 महीने के अंदर 33 एनकाउंटर, पांच कुख्यात अपराधी ढेर, 60 से ज्यादा घायल

शामली पुलिस ने अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए पिछले आठ महीने में 33 एनकांउटर किए हैंं।

3 min read
Google source verification
33 Encounter within 8 months in Shamli in up

शामली। यूपी में अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए योगी सरकार कमर कस चुकी है। आलम ये है कि आए दिन पूरे प्रदेश में एनकाउंटर हो रहे हैं। हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों में एनकाउंटर के मामले में वेस्ट यूपी का मेरठ जोन टॉप पर था। वहीं, शामली जिला भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। यहां की पुलिस भी आपराधिक हालत सुधारने के लिए लगातार अभियान चला रही है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले आठ महीने के अंदर शामली में 33 एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें पुलिस ने पांच कुख्यात अपराधियों को ढेर किया, जबकि 65 से ज्यादा घायल हुए हैं।


5 बदमाश हुए ढेर, 65 सलाखों के पीछे

शामली पुलिस योगी सरकार के अभियान को सफल बनाने के लिए कदम से कदम मिलाकर साथ चल रही है। विगत 8 महीनों में जनपद के 33 स्थानों पर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पांच बदमाश मुठभेड़ में मारे गए, जबकि लगभग 65 अपराधी पुलिस की गोली लगने के बाद घायल हुए। इन सभी को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया। शामली पुलिस अपराध समाप्त करने के लिए लगातार शातिरों पर शिकंजा कसा हुआ है।

ये हैं आंकड़े

पिछले जून में झझाना पुलिस ने चौसाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पांच-पांच हजार के इनामी इंसार व नफीस को पकड़ा। वहीं, कांधला पुलिस ने इनामी विपुल खूनी को पकड़ा। इसके अलावा जुलाई में कैराना के गांव भूरा में पुलिस ने 50 हजारे के इनामी नौशाद उर्फ डैनी और उसके 12 हजारी साथी सरवर को मुठभेड़ में मार गिराया। शामली पुलिस ने झझाना के डेरा भगीरथ निवासी मोहन को भी मुठभेड़ में पकड़ा। मोहन पर 12 हजार का इनाम भी रखा गया था और वह 15 साल से फरार चल रहा था। शामली पुलिस ने अगली कार्रवाई की कैराना बाईपास पर, जहां इनामी बदमशा इकराम को गिरफ्तार किया। अगल कामयाबी मिली झझाना में, जहां पुलिस ने व्यापारी के घर डकैती डालने आए लोनी निवासी इनामी राजू को मार गिराया। थानाभवन पुलिस ने लूट के इरादे से बाग में मौजूद रहे इनामी माशूक को दबोचा। वहीं, बाबरी पुलिस ने भी दो बदमाशों को दबोचा।

शामली पुलिस ने नया बाजार में जूता व्यापारी के यहां लूट कर भागने वाले फरीदाबाद निवासी चेतन व राजेंद्र को भी दबोचा। कैराना पुलिस ने पीनना निवासी पांच हजारी अनुज को दबोचा। सहारनपुर पुलिस कस्टडी से फरार वाजिद काला के भाई वासिल को भी पकड़ा। सभी पकड़े बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने पर घायल हुए हैं।

14 दिसंबर की रात कैराना पुलिस ने इनामी शहजाद को पकड़ा। तीन दिन पहले आदर्श मंडी पुलिस ने थानाभवन में सभासद से लूट करने के बाद भाग तीन बदमाशों अंकित, आशु व अतुल को दबोचा। मुठभेड़ में पकड़े गए अधिकांश बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। वहीं, बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस सूत्र बताते हैं कि पिछले कुछ माह में पुलिस और बदमाशों में 33 बार मुठभेड़ हुई। इनमें पांच बदमाश मारे गए और लगभग 65 बदमाशों को घायल हालत में पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया।

डेढ़ दर्जन अपराधी अब भी फरार

जनपद में 25 हजार के 13 इनामियों के साथ ही लगभग डेढ़ दर्जन अपराधी अब भी फरार चल रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 13 शातिरों पर कुछ दिन पहले ही 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा भी आधा दर्जन शातिर पुलिस पकड़ से बाहर चल रहे हैं। पुलिस इन सभी इनामियों को तलाश रही है।


मेरठ जोन है टॉप पर

नये साल पर सरकार की ओर से जारी किए आंकड़ो के मुताबिक, योगी सरकार में यूपी पुलिस ने पूरे प्रदेश में अब तक कुल 898 एनकाउंटर किए, जिसमें 26 अपराधियों को मार गिराया गया। वहीं, 2186 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि, तीन जवान शहीद हुए। एनकाउंटर में 205 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। वहीं, यूपी के आठ जोन में सबसे ज्यादा पुलिस और बदमाशों के बीच मेरठ जोन में मुठभेड़ हुई हैं। अकेल मेरठ में 358 मुठभेड़ हुए हैं, जिसमें 17 अपराधियों को मार गिराया गया। वहीं, 789 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 109 बदमाश घायल हुए हैं।