
रात में परिवार के सभी सदस्यों ने खाई खिचड़ी, सुबह हो गई ऐसी हालत
मुजफ्फरनगर। रात में खिचड़ी खाना परिवार के सदस्यों को लिए जहर बन गया। जब अगली सुबह-एक के बाद एक कर परिवार के लोगों की हालत बिगड़ गई। दरअसल जहरीला भोजन खाने से महिला व बच्चों सहित एक ही परिवार के सात लोगों की हालत बिगड़ गई।
बताया जा रहा है कि परिवार ने शाम के समय खिचड़ी के साथ दूध पिया था। उसके बाद ही सुबह जब नहीं उठे तो लोगों को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद घटना से गांव में कोहराम मच गया। मामला मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव रतनपुरी का है। जहां गांव निवासी रोहताश पुत्र उदय सिंह के घर में सोमवार रात में सभी खिचड़ी बनी थीं, जिसे परिवार के लोंगों ने दूध के साथ खाया। लेकिन मंगलवार सुबह जब परिवार के लोग उठे तो उनकी हालत बिगड़ गई। सभी को उल्टी, पेट दर्द तथा चक्कर की शिकायत थीं। घर का कोई भी सदस्य सही से खड़ा तक नहीं हो पा रहा था। जैसे-तैसे एम्बुलेंस सेवा 108 को फोन किया गया और बीमार लोगों को उपचार के लिये समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खतौली में लाया गया।
वहीं डॉक्टर का कहना है कि एक ही परिवार के भर्ती सभी सदस्यों को पेट में दर्द, उल्टी, चक्कर की शिकायत है। सभी लोगों का यहीं कहना है कि खिचड़ी खाकर दूध पिया था। रात में तो सभी सो गए, लेकिन सुबह उठते ही इनकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद सभी अस्पताल में पहुंचे।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Updated on:
08 May 2019 09:58 am
Published on:
08 May 2019 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
