6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार के कानून को ठेंगा, भरी पंचायत में युवक ने पत्नी को दिया एक साथ तीन तलाक

पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

2 min read
Google source verification
Talaq victim

मोदी सरकार के कानून को ठेंगा, भरी पंचायत में युवक ने पत्नी को दिया एक साथ तीन तलाक

शामली. तीन तलाक को लेकर भले ही देश में कानून बन गया हो, लेकिन तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शामली में सामने आया है। यहां पर एक कलयुगी पति ने मन चाहा दहेज नहीं मिलने पर अपनी पत्नी को भरी पंचायत में तीन तलाक दे दिया। पीड़िता परिजनों के संग एसपी ऑफिस पहुंची और आरोपी पति और ससुराल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। एसपी शामली ने स्थानीय पुलिस को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- एप्पल के मैनेजर की हत्या मामले में डीजीपी ने किया बड़ा ऐलान, इनको सौंपी जांच

यह मामला जनपद शामली के थाना थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी का है। यहां पर जनपद मुजफ्फरनगर के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा निवासी फरमान की बेटी की शादी 2 वर्ष पूर्व शामली के नूरजहां (काल्पनिक नाम) भवन क्षेत्र के गांव भैसानी निवासी सालीम के साथ हुई थी। नूरजहां के परिजनों के मुताबिक उनके परिजनों ने शादी में अपनी हैसियत से बढ़कर पैसा खर्च किया था और दान दहेज भी दिया था, लेकिन सालीम के परिजन लगातार नूरजहां के परिजनों के ऊपर अतिरिक्त दहेज का दबाव बना रहे थे। दहेज न देने के कारण अनेकों बार युवती के साथ मारपीट भी की गई। इसी बीच नूरजहां ने एक बेटे को भी जन्म दिया। बेटा पैदा होने के बाद भी हैवान ससुराल वाले का जुल्म कम नहीं हुआ और बार-बार अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे। मामला 26 सितंबर का है, जब सालीम ने अपनी पत्नी की जबरदस्त पिटाई कर दी। इस पिटाई करने में सालीम के परिजन भी उसके साथ थे। पीड़िता ने किसी तरह यह सूचना अपने परिजनों को दी, नूरजहां की सूचना पर उसके परिजन भैसानी गांव पहुंचे और मामले को लेकर एक पंचायत हुई। इस पंचायत में पति सालीम ने अपनी गलती मानने के बजाए अपनी पत्नी नूरजहां को भरी पंचायत में तीन तलाक दे दिया। पति के द्वारा भरी पंचायत में दिए गए तीन तलाक से पीड़ित नूरजहां शनिवार को एसपी शामली दिनेश कुमार पी से मिली। एसपी शामली ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए मामले में थाना भवन पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग