
मुज़फ़्फरनगर. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए यस बैंक के डिफॉल्टरों को पहचानकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, कचहरी परिसर स्तिथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे गुरुवार को आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने यस बैंक डिफॉल्टरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम सौंपा, जिसमें आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने बताया कि पहले पीएमसी और अब यस बैंक के खाता धारकों पर लगे निकासी सीमा से सभी खाता धारकों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
आम आदमी पार्टी सांसद श्रीसंजय सिंह द्वारा राज्यसभा में बैंक डिफॉल्टरों पर कार्रवाई न करने पर केंद्र सरकार से सवाल भी पूछा था और मांग की थी कि समस्त डिफॉल्टरों के नाम सार्वजनिक किए जाए और उनके पासपोर्ट जब्त किए जाए। इसलिए हम मांग करते हैं कि देश के सभी बैंक लोन लेने वाले अरबपति डिफॉल्टरों को चिह्नित किया जाए। इसके साथ ही बैंक डिफॉल्टरों को सार्वजनिक किया जाए। बैंक डिफॉल्टरों के पासपोर्ट जब्त किया जाएं और लोन का पैसा तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। बैंक डिफॉल्टरों को भविष्य में किसी भी प्रकार का कोई भी लोन ना दिया जाए, आम आदमी का पैसा सुरक्षित होने की गारंटी दी जाए और उनकी जरूरत अनुसार खाते से पैसा निकालने की सुविधा दी जाए। इसलिए हम चाहते हैं कि हमारी इन मांगों को संज्ञान में लेकर उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
Published on:
12 Mar 2020 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
