
मुजफ्फरनगर। जवाहरलाल यूनिवर्सिटी मामले में जहां देशभर में पक्ष और विपक्ष में बड़ी बहस छिड़ी हुई है। वही दीपिका पादुकोण के जेएनयू में एंट्री पर भी बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दीपिका पादुकोण की जेएनयू छात्रों से मुलाकात देश में बहस का मुद्दा बन रही है। जिसके चलते अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक भी चर्चाओं में है। सोशल मीडिया पर छपाक फिल्म को देखने और ना देखने को लेकर कमेंट बाजी जारी है। वही जनपद मुजफ्फरनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पुतला दहन करते हुए अभिनेत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
एबीवीपी के लोगों ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा कि अभिनेत्री को निर्भया के दोषियों को सजा मिलने पर निर्भया के परिजनों से मुलाकात करनी थी मगर उन्होंने निर्भया के परिजनों से मुलाकात न करके जेएनयू में जाकर अपने देशद्रोही होने का परिचय दिया है। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता दिनेश त्यागी ने बताया कि आज हमने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पुतला फूंका है क्योंकि ये जेएनयू में जाकर देशद्रोही की ताकत के साथ खड़ी हुई है।
सरकार से की यह मांग
एबीवीपी छात्र नेताओं ने कहा कि हम सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द जेएनयू में देशद्रोह वाले नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्हें जल्द से जल्द रोका जाए और छात्र जो वहां पढऩे के लिए जा रहे हैं केवल उनकी पढ़ाई को ही आगे रखा जाये।
Published on:
10 Jan 2020 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
