यह घटना शुक्रवार देर रात की है। एक लोडर हरियाणा के यमुनानगर के मजदूरों को लेकर बेहट इलाके में लेकर जा रहा था। यहां घाड़ इलाके में होने वाले किसी कार्य के लिए इन मजदूरों को लोडर में लाया जा रहा था। देर रात मौसम खराब होने के कारण विजिबिलिटी कम हो गई यही कारण रहा कि यह लोडर सामने से आ रही एक ट्रैक्टर से जा भिड़ा। दुर्घटना होते ही यहां चीख-पुकार मच गई। देर रात का समय होने की वजह से राहत देर से पहुंची। बाद में पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने घायलों को दुर्घटना ग्रस्त वाहनों से निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए।