13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौराहे पर हुई तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत, युवकों की हालत गंभीर- देखें वीडियो

Highlights पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में कराया भर्ती हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचा परिवार किसी भी पक्ष ने नहीं दी लिखित शिकायत  

less than 1 minute read
Google source verification

मुजफ्फरनगर। जिले के थाना मीरापुर क्षेत्र में दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये। जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पीआरवी ने घायलों को सरकारी अस्पताल जानसठ में भर्ती कराया। जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

हैदराबाद रेपकांड आरोपियों के लिए मदरसा छात्रों की ऐसी सजा की मांग, हस्ताक्षर व कैंडल मार्च निकाला- देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर क्षेत्र के गांव मुझेड़ा निवासी उमरदीन पुत्र सईद साथी के साथ अपनी बाइक से किसी कार्य से मीरापुर आया था। बाइक सवार दोनों युवक वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही दोनो थाने के समीप पहुंचे तो सामने से बाइक पर सवार होकर गांव सलारपुर थाना जानसठ निवासी जावेद की उनकी बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर लगने से दोनो बाइक सवार उमरदीन व जावेद गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें किसी व्यक्ति ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी सूचना पर पहुंची पीआरवी ने घायलों को सरकारी अस्पताल जानसठ में भर्ती कराया है। सूचना पाकर घायलों के परिजन भी सरकारी अस्पताल पहुच गए थे। जहां उनका उपचार चल रहा है।