script

हैदराबाद रेपकांड आरोपियों के लिए मदरसा छात्रों की ऐसी सजा की मांग, हस्ताक्षर व कैंडल मार्च निकाला- देखें वीडियो

locationसहारनपुरPublished: Dec 02, 2019 07:26:23 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

Highlights

हैदराबाद रेपकांड से आक्रोषित छात्र व लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
राष्ट्रपति और पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
आरोपियों को फांसी की सजा देने उठाई मांग

देवबंद। हैदराबाद में महिला को डॉक्टर को सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड की वारदात को लेकर लोगों में भारी रोष बना हुआ है। वही देवबंद में सैंकड़ों मदरसा छात्रों एवं नगरवासियों ने कैंडल मार्च निकाल कर दोषियों को फांसी की मांग की। साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाने के उपरांत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री को ज्ञापन भेजा।

हैदराबाद रेपकांड पर आजम खान ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

कैंडल मार्च निकालकर की यह मांग

तंजीम अबना-ए-मदारिस व देवबंद अलुमनाई फेडरेशन के बैनर तले सोमवार को कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च की शुरुआत स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल से हुई। जिसमें सैंकड़ों छात्रों व लोगों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर हैवानियत करने वाले दोषियों को भेदभाव किए बिना फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। मस्जिद रशीद से शुरु हुआ कैंडल मार्च खानकाह पुलिस चौकी पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान तंजीम अबना-ए-मदारिस के अध्यक्ष मौलाना मेहंदी हसन ऐनी कासमी ने कहा कि मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत करने वालों ने उन बच्चियों का नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का कत्ल किया है। हैदराबाद की डॉक्टर महिला देश की बेटी थीं। उनके साथ जो हुआ उससे पूरा देश शर्मसार है। इन शर्मसार करने वाली घटनाओं ने हर खास और आम को भीतर से झंकझोर कर रख दिया है। लोग अपनी बच्चियों को घरों से अकेले भेजते हुए डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का माहौल पैदा करने वाले हत्यारों को अविलंब फांसी की सजा दी जानी चाहिए। ताकि यह दूसरे लोगों के लिए सबक साबित हो। इससे पूर्व हस्ताक्षर मुहिम भी चलाई गई।

ट्रेंडिंग वीडियो