
बीजेपी विधायक बुक्कल नवाब को अमित जानी ने बताया मेंटल, हनुमान को बताया था मुसलमान, इस्लाम धर्म को लेकर भी दिए आपत्तिजनक बयान
मुजफ्फरनगर। बीजेपी विधायक बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को मुसलमान बताया जिसके बाद कई हिंदू संगठन और पार्टी भड़क उठे। अब इसमें उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अमित जानी ने बुक्कल नवाब को मेंटल बता दिया इतना ही नहीं उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कर दिए जाने की भी बात कही।
इस दौरान उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि बुक्कल नवाब को मेन्टल हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया जाना चाहिए इसमें जो खर्च आएगा हम खुद वहन करने को तैयार है। इस दौरान उन्होंने इस्लाम धर्म को लेकर कई आपत्तिजनक बयान भी दिए।
अमित जानी ने कहा कि हनुमान के आराध्य देव के रघुनाथ मंदिर पर हमला किया गया, संकट मोचन बनारस में बम विस्फोट किया गया। हनुमान जी को मुसलमान बताना इस देश के 100 करोड़ हिन्दुओं की आस्था पे आघात है, भाजपा विधायक को इसपे माफी मांगनी पड़ेगी नहीं तो उनके विरुद्ध लखनऊ में अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
Updated on:
21 Dec 2018 01:31 pm
Published on:
21 Dec 2018 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
