13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शस्त्र के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, इन लोगों के लाइसेंस होंगे निरस्त व निलंबित, लिस्ट तैैयार

Highlights - योगी सरकार में शस्त्र लाइसेंंस धारकों पर सख्ती - अभी तक 29 शस्त्र लाइसेंसकिए गए निलंबित - शस्त्र लाइसेेंस निरस्त और निलंबित करने के लिए चिन्हित किए जा रहे धारक

2 min read
Google source verification

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। इसकेे साथ ही पुलिस और प्रशासन लाइसेंसी हथियारों का आपराधिक व अन्य गतिविधियों में इस्तेमाल करने के मामलों में सख्ती बरत रहा है। एसएसपी ने 32 शस्त्र लाइसेंसों को निलंबित करने की संस्तुति की थी, जिनमें से डीएम ने 29 शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। जबकि दो फाइलें अभी लंबित हैं।

यह भी पढ़ेंं- छोटे भाई की टीसी लेने गई युवती से स्कूल चेयरमैन ने किया रेप, पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा

बता दें कि मुजफ्फरनगर में 17 हजाार 6 सौ 8 शस्त्र लाइसेंस निर्गत हैं। वहीं 58 शस्त्र लाइसेंस स्थानांतरण का आवेदन लंबित है। पुलिस के अनुसार, कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें लाइसेंसी शस्त्रों का इस्तेमाल हर्ष फायरिंग आपराधिक या अन्य गतिविधियों में किया गया है। इसके अलावा ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जिन्होंने रसूख के बल पर शस्त्र लाइसेंस हासिल किए हैं। इस तरह एसएसपी अभिषेक यादव की तरफ से करीब एक वर्ष में 32 लाइसेंस धारकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निलंबन की संस्तुति डीएम से की गई।

एसएसपी की संस्तुति पर जिलाधिकारी ने 29 लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। इसके अलावा जिले में दर्जनभर आवेदन ऐसे भी लंबित हैं, जो विभिन्न आपराधिक घटनाओं के पीड़ितों ने अपनी सुरक्षा के मद्देनजर किए हैं। एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल ऐसे सभी आवेदकों की जांच की जा रही है।

इस संबंध में एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पिछले कुछ समय से ऐसे लोगों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू की गई है, जो शस्त्र लाइसेंस धारक होते हुए भी अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त हैं। ऐसे 32 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की जा चुकी है, जिनमें से एक का लाइसेंस निरस्त हो गया तथा 29 शस्त्र निलंबित हुए हैं। दो फाइल प्रक्रिया में है, जिन पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ेंं- रैपिड रेल प्रोजेक्ट को 3750 करोड रुपये से मिलेगी रफ्तार, 180 KM की स्पीड से कर सकेंगे सफर