8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस पर हमला: अब यूपी के इस चर्चित बदमाश के गैंग की कुंडली खंगाल रही पुलिस

दो दिन पूर्व झिंझाना के कमालपुर मार्ग पर पुलिस पिकेट पर हमला कर सरकारी असलाह लूटने के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।

2 min read
Google source verification
UP Police

UP Police

शामली। दो दिन पूर्व झिंझाना के कमालपुर मार्ग पर पुलिस पिकेट पर हमला कर सरकारी असलाह लूटने के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। पुलिस अब कैराना के चर्चित बदमाश मुकीम उर्फ काला के साथियों पर निगाहे गड़ा रही है। इसमें सबसे पहला टारगेट पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश वाजिद उर्फ काला है। जिसके ऊपर एक लाख रुपए के इनाम का प्रपोजल भी शासन को भेज जा चुका है।

यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिले में बदमाशों की गोली से सिपाही घायल, एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी को भी लगी गोली

काला के गांव में सरगर्मी बढ़ी

वाजिद काला के गांव में पुलिस की सरगर्मी बढ़ गई है। मुकीम काला गिरोह से जुड़े व उन्हें संरक्षण देने वाले लोगों को भी पुलिस ने रडार पर लिया है। पुलिस ने उनकी भी घेराबंदी शुरू कर दी है। बदमाशों की सुरागरशी व तलाश को चौसाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थानों पर पुलिस की कांबिंग भी चल रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें : फायरब्रांड भाजपा विधायक संगीत सोम ने अपने घर हुए हमले पर दिया बड़ा बयान, इस इस्लामिक संगठन की आेर किया इशारा

जिले में हुई बड़ी वारदात

जनपद में हुई पुलिस के हथियार लूट की इस बड़ी वारदात के बाद से सहारनपुर रेंज के डीआईजी शरद सचान और एसपी शामली दिनेश कुमार घटना के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंच गए थे। वहीं अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। हालांकि पुलिस इनामी बदमाश वाजिद उर्फ काला और जेल में बंद चर्चित गैंग के सरगना मुकीम की गतिविधियों पर ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस के इस दराेगा ने कहा इंस्पेक्टर से आधे रेट पर कर देता हूं काम, रिश्वत लेते हुए वीडियाे हुआ वायरल

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

घटना के अगले दिन पुलिस ने गंभीर घायल होमगार्ड संजय के साथी हेड कॉस्टेबल संसार सिंह की तहरीर पर थाना झिंझाना में आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी शामली दिनेश कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर के पुलिस की टीम काम कर रही है। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।

यह भी पढ़ें : आजम खान बोले- यहां का प्रशासन सेक्‍स रैकेट चलाने वाले के इशारों पर कर रहा काम- देखें वीडियो

यह था पूरा मामला

गौरतलब है कि चौसाना पुलिस चौकी पर तैनात होमगार्ड संजय निवासी दूधला थाना गंगोह सहारनपुर व हेड कांस्टेबिल संसार सिंह क्षेत्र की अस्थाई चौकी कमालपुर पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच दो बाइकों पर आधा दर्जन बदमाश वहां पहुंचे और उन पर हमला कर होमगार्ड को गोली मार दी थी। हेड कांस्टेबिल संसार सिंह पर लाठी और राइफल की बट से हमला किया। इसके बाद हेड कांस्टेबल संसार सिंह और होमगार्ड की राइफल लूट ले गए।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग