
मुजफ्फरनगर. अयोध्या फैसले के बाद मुजफ्फरनगर जिले में आपत्तिजनक टिप्पणी का पहला मामला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विवादित टिप्पणी करने पर पुलिस ने चरथावल थाना क्षेत्र की मदीना काॅलोनी निवासी एक युवक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए साइबर सेल को जांच सौंप दी है। बताया जा रहा है कि युवक ओमान में नौकरी करता है। अब उसके पासपोर्ट को निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन को रामलला विराजमान को सौंपने के साथ ही मुस्लिमों को मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया है। चरथावल थाना के एसओ सूबे सिंह यादव का कहना है कि मदीना कॉलोनी के रहने वाले बबलू खान पुत्र अनीस पठान ने फेसबुक पर अयोध्या फैसले के विरोध में आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
बबलू खान की टिप्पणी से वर्ग विशेष के बीच वैमनस्यता फैलने का अंदेशा है। इस मामले में जिला मुख्यालय से पहुंची साइबर सेल की टीम ने मामले की जानकारी लेते हुए चरथावल थाने में आरोपी बबलू खान के विरुद्ध 135-ए, 505 व 67 आईटी एक्ट में केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस केस की जांच एसएसपी अभिषेक यादव ने साइबर सेल को सौंपी है।
बताया जा रहा है कि बबलू खान फिलहाल ओमान में नौकरी कर रहा है। एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि गाजियाबाद ऑफिस के माध्यम से बबलू खान का पासपोर्ट निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसकी रिपोर्ट भारतीय दूतावास व ओमान सरकार को भी भेजी जाएगी। इसके बाद बबलू खान के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।
Published on:
14 Nov 2019 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
