29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान के Makeup के लिए भी खुला Beauty Parlour, ख़ासियत जानकर आप भी कहेंगे ‘वाह’

Highlights:-पश्चिम उत्तर प्रदेश का यह पहला ब्यूटी पार्लर है -इसमें भगवान का ही श्रंगार होता है-शेफाली वर्मा का यह लड्डू गोपाल का ब्यूटी पार्लर है

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2020-08-12_19-22-23.jpg

मुजफ्फरनगर। एक ऐसा अनोखा ब्यूटी पार्लर है जिसमें केवल भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल का श्रंगार किया जाता है। पश्चिम उत्तर प्रदेश का यह पहला ब्यूटी पार्लर है जिसमें किसी भगवान का ही श्रंगार होता है। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी निवासी शेफाली वर्मा का यह लड्डू गोपाल का ब्यूटी पार्लर है।

जिसमें शेफाली वर्मा अभी तक लगभग 2000 से भी ज्यादा लड्डू गोपाल का श्रंगार कर चुकी है। जहां हिंदुस्तान के कई राज्यों उत्तराखंड महाराष्ट्र हिमाचल के साथ-साथ न्यूजीलैंड से भी लडडू गोपाल शृंगार के लिए लाए गए थे। वर्तमान में जन्माष्टमी के त्योहार को देखते हुए शेफाली वर्मा के इस ब्यूटी पार्लर में भारी संख्या में भगवान लड्डू गोपाल श्रंगार के लिए मौजूद हैं क्योंकि जन्माष्टमी के त्यौहार पर हर भक्तजन चाहता है कि उसका लड्डू गोपाल सबसे सुंदर व आकर्षक दिखे।

इसी को लेकर लोग यहां लड्डू गोपाल को सजाने के लिए आते हैं शैफाली वर्मा का कहना है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश का यह एकमात्र ब्यूटी पार्लर है जहां पर भगवान लड्डू गोपाल का श्रृंगार किया जाता है। उनके पास उत्तराखंड के मसूरी महाराष्ट्र के मुंबई और हिमाचल के शिमला आदि से लड्डू गोपाल सजने के लिए लाए जाते हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड से भी उनके पास सजावट के लिए लड्डू गोपाल लाए गए थे। इसके लिए उसका परिवार भी उनका साथ देता है।