
पीएम आए बागपत तो इनकी नाराजगी का करना पड़ सकता है सामना, खुफियां एजेंसी सतर्क
मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर में अमृतसर से कोलकाता के लिए निकाले जा रहे रेलवे विभाग द्वारा फ्रंट कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन एक बार फिर उग्र हो गई है। जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यही नहीं भाकियू जिला अध्यक्ष राजू अहलावत ने केंद्र की मोदी सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। तो वे बागपत में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का घेराव करेंगे।
यह भी पढ़ें-तुलसी की एेसे करेंगे पूजा तो इतनी बढ़ जाएगी आप की आमदनी
इसलिए नाराज है ये भानू के लोग
मामला मुजफ्फरनगर में अमृतसर से कोलकाता के लिए निर्माणाधीन फ्रंट कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित की गई किसानों की जमीन के मुआवजे का है। जिसको लेकर पिछले काफी समय से भारतीय किसान यूनियन किसानों की लड़ाई लड़ रही है। 2 दिन पहले फ्रंट कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजे को लेकर प्रशासन और भारतीय किसान यूनियन में बात चल ही रही थी कि अचानक कोटवार का निर्माण कर रही कंपनी ने किसानों की फसल पर बुलडोजर चलवा दिया। जिससे नाराज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजू अहलावत के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। यही नहीं कंपनी द्वारा उजाड़े गए गन्ने के चारे को लेकर किसान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के ऑफिस में घुस गए और वहां चारा भर दिया।
केंद्र सरकार पर साधा निशाना आैर दी ये चेतावनी
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजू अहलावत ने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि फ्रंट कॉरिडोर के लिए पिछली सरकार में 11 सौ रुपए प्रति मीटर का रेट दिया गया था और और किसान हितेसी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वहीं मुआवजा घटाकर 350 प्रति मीटर कर दिया। इसके चलते कुछ दिन पहले उन्होंने धरना प्रदर्शन किया था और जिलाधिकारी ने किसानों को सही मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था। मगर अभी तक किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। अगर जल्द किसानों की समस्या का समाधान नहीं होता। तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागपत में आएंगे और भारतीय किसान यूनियन प्रधान मंत्री का घेराव करेंगी।
Published on:
25 May 2018 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
