
मुजफ्फरनगर। जनपद में मंगलवार को सुबह दिन निकलते ही थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र में उस समय हंगामा खड़ा हो गया।जब गांव के लोगों ने संविधान लिखने वाले बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को टूटे देखा। जिसके बाद लोगों में गुस्सा व्याप्त हो गया और गुस्साए लोगों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया और खंडित हुई मूर्ति को ठीक करा दिया। ग्रामीणों ने मूर्ति तोडऩे वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
देर रात किसी अराजक तत्व ने की ऐसी हरकत
दरअसल मामला थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर तिगाई का है। यहां सोमवार व मंगलवार की रात असामाजिक तत्व द्वारा गांव में स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी गई। सुबह होने पर ग्रामीणों को मामले की जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ इक_ा हो गई और लोगों में रोष व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने की सूचना मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी गांव में पहुंच गये। कई घंटे तक गांव में हंगामा होता रहा। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गुस्साई भीड़ को समझाने का प्रयास किया गया। साथ ही घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। और खंडित मूर्ति की मरम्मत कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
08 Oct 2019 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
