8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: पिता की मौत के बाद उपचुनाव में भाजपा इस सीट पर दिग्गज नेता की बेटी पर खेल सकती है दांव

भाजपा के इस मंत्री ने चुनाव की तैयारियों को लेकर क्षेत्रिय नेताआें के साथ की बैठक

2 min read
Google source verification
muzaffarnagar

शामली।गोरखपुर और फूलपुर में लोकसभा के उपचुनाव हारने के बाद भाजपा ने अपनी निगाहें कैराना लोकसभा के उपचुनाव पर जमा ली है। भाजपा की मंशा है कि वह कैराना लोकसभा का उपचुनाव किसी भी दशा में न हार जाए। उसी के मद्देनजर कैराना में भाजपा के बड़े नेताओं का आवागमन शुरू हो गया। कैराना में पहुंचे प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शामली की तीनों विधानसभाओं में अलग-अलग कार्यकर्ताओं से मीटिंग कर स्थिति का जायजा लिया और इशारों-इशारों में दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को प्रत्याशी बनाने का पार्टी का फैसला भी कार्यकर्ताओं को सुना दिया। वहीं शामली में बालू के ओवरलोड वाहनों पर मंत्री ने कहा कि उन्हें चलने दो जिससे गरीबों का भला हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-24 घंटे में बुलंदशहर पुलिस आैर बदमाशों के बीच तीसरी मुठभेड़, एनकाउंटर में इनामी बदमाश घायल

क्षेत्रिय नेताआें के साथ स्वतंत्र देव ने की बैठक

प्रदेश भाजपा के पूर्व महामंत्री और वर्तमान में प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को शामली में पहुंचे थे। शामली में स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व सांसद हुकुम सिंह के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली। बैठक में उन्होंने कैराना में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को करने के लिए दिशा निर्देश दिए। वहीं स्वतंत्र देव सिंह ने कैराना लोकसभा के उपचुनाव को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह किसी भी सूरत में कैराना नहीं आने चाहिए क्योंकि गोरखपुर और फूलपुर में आने के बाद पार्टी की किरकिरी हुई है। वही स्वतंत्र देव सिंह ने दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को इशारों-इशारों में कैराना लोकसभा सीट से उपचुनाव का प्रत्याशी बताकर चुनावी तैयारियां करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर :यूपी के इस एयरपोर्ट पर उतरेंगे सबसे बड़े प्लेन, ये होगी खासियत

इस सवाल पर यह बोले स्वतंत्र देव सिंह

वहीं शामली में बालू के खनन पॉइंट से ओवरलोड भरे जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि ओवरलोडिंग को चलने दो इससे गरीबों का भला होगा। अब ऐसे में मंत्री जी को कौन समझाए कि ओवरलोड वाहनों से जनता का भला तो नहीं होता लेकिन सड़कें टूट जाती हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग