
मुजफ्फरनगर। वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागजातों व बिना हेलमेट के सीज की गई बाइक नहीं छोड़े जाने पर भाजपा विधायक के समर्थकों ने पुलिस कर्मी के साथ बदसलूकी की। मामला जनपद मुज़फ्फरनगर थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां अहिल्याबाई चौक पर रोजाना की तरह रविवार को भी कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
उसी समय वहां से एक युवक विनय कुमार पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी नानोता (सहारनपुर) अपनी बाइक से गुजर रहा था तो युवक को पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग के नाम पर रोक लिया और उससे वाहन से सम्बंधित कागजात मांगे, लेकिन बाइक सवार युवक के पास वाहन से सम्बंधित कोई भी कागजात और हेलमेट नहीं होने पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसकी बाइक सीज कर दी। जिसके बाद बाइक सवार ने पुलिस कर्मी को अपनी पहुंच का अहसास कराने के लिए चरथावल से भाजपा विधायक विजय कश्यप को फोन लगा दिया।
पूछे जाने पर विधायक विजय कश्यप ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने फोन पर बात करने से ये कहकर मना कर दिया कि 'होगा विधायक हमें नहीं करनी बात' ये जनप्रतिनिधि का अपमान है। समर्थकों द्वारा की गई बदसलूकी के बारे में विधायक ने कहा कि वहां भीड़ इकट्ठा थी, मुझे नहीं मालूम क्या हुआ। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनाक्रम की जानकारी देने के बाद भी विधायक के साथ आए लोगों ने न केवल गाली-गलौच की बल्कि धक्का-मुक्की भी की।
Updated on:
29 Jan 2018 09:18 pm
Published on:
29 Jan 2018 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
