8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking- डॉक्‍टराें ने जोड़ी BJP प्रदेश अध्‍यक्ष Swatantra Dev Singh की उंगली, जानिए क्‍या हुआ था उनके साथ

खास बातें- सफल रही उत्‍तर प्रदेश BJP के प्रदेश अध्‍यक्ष Swatantra Dev Singh की सर्जरी अस्‍पताल से निकलने के बाद कार से पुलिस लाइन गए Swantra Dev Singh प्रदेश अध्‍यक्ष के लखनऊ रवाना होने के बाद अधिकारियों ने ली राहत की सांस

less than 1 minute read
Google source verification
muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर। उत्‍तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के प्रदेश अध्‍यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ( swatantra dev singh ) की सर्जरी सफल रही है। मंगलवार को उनको अस्‍पताल में डिस्‍चार्ज कर दिया गया। अस्‍पताल से निकलने के बाद स्वतंत्र देव सिंह कार से पुलिस लाइन गए। वहां से वह हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

एक दिवसीय दौरे पर आए थे स्वतंत्र देव सिंह

दरअसल, स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को जनपद में एक दिवसीय दौरे पर आए थे। मेरठ से मुजफ्फरनगर पहुंचते ही उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्हें मिनी ट्रक पर बैठाकर मुजफ्फरनगर लाया गया। आवास विकास कॉलोनी के बाहर महिला मोर्चा द्वारा उनके स्‍वागत का कार्यक्रम था। जैसे ही स्वतंत्र देव सिंह मिनी ट्रक से नीचे उतरने लगे तो अचानक उनका हाथ कुंदे में फंस गया। इससे उनके हाथ की कटकर गिर गई। हादसे के बाद उन्हें महावीर चौक स्थित वर्धमान अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। अस्‍पताल के डॉ. मुकेश जैन का कहना है क‍ि ऑपरेशन सफल रहा है।

यह भी पढ़ें:भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का एक्‍सीडेंट, अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

अधिकारी भी रहे मौजूद

मंगलवार सुबह भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई। स्‍वतंत्र देव सिंह यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो गए है। इस बीच अस्‍पताल में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। स्वतंत्र देव के लखनऊ के लिए रवाना होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग