
Rakesh Tikait पर स्याही फेंकने से भाकियू में उबाल, पीएम मोदी से जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग।
किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत पर कर्नाटक के बेंगलुरू में प्रेसवार्ता के दौरान हुए हमले को लेकर देशभर के किसानों और किसान संगठनों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। इस घटना को लेकर देशभर में किसानों ने जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। वहीं मुजफ्फरनगर में भाकियू के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर एक धरना प्रदर्शन किया और मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राकेश टिकैत को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की गई।
दरअसल, 30 मई को कर्नाटक के बेंगलुरु में कर्नाटक राज्य रैयत संघ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में भाकियू नेता राकेश टिकैत और राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह पहुंचे थे। सम्मेलन से पहले गांधी भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था, जिसको राकेश टिकैत संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक मंच के समीप जाकर राकेश टिकैत पर जानलेवा हमला कर दिया और उनके ऊपर काली स्याही भी फेंकी। हालांकि मौके पर मौजूद किसानों ने हमलावर को पकड़ लिया। घटना के दौरान जमकर मारपीट और कुर्सियां चलीं। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
बीजेपी और आरएसएस पर भी लगाए आरोप
भाकियू के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वहां पुलिस की ओर से सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किए गए थे और हमले के बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। भाकियू ने आरोप लगाया है कि किसान नेता पर हमला बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने किया है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
देशभर में आंदोलन की चेतावनी
भाकियू ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों को रोका जा सके। साथ ही इस कृत्य में शामिल सभी लोगों को पर्दाफाश कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए वरना भाकियू देशभर में आंदोलन करेगी। भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए राकेश टिकैत को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
Published on:
31 May 2022 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
