
Muzaffarnagar News: बागपत में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पर भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर की ओर से दिए गए विवादित बयान पर भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर नंद किशोर गुर्जर मुजफ्फरनगर में घुसे तो उन्हें जूतों की माला पहना देंगे।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता जुटाने के लिए यह इस तरह की बयानबाजी की गई है। गाजीपुर बॉर्डर पर हुए आंदोलन में राकेश टिकैत के एनकाउंटर की बयानबाजी की जांच होनी चाहिए। भाकियू प्रदेश सरकार, आईजी व डीआईजी से मांग करती है कि वह इस पूरे प्रकरण की जांच कराएं। इसमें किस-किस का हाथ था, जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इसका खुलासा नहीं हुआ और नंदकिशोर गुर्जर पर कार्रवाई नहीं हुई तो भाकियू उनका इलाज करेगी।
विधायक ने दिया था ये बयान
बता दें कि गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रविवार को विवादित बयान सामने आया है। विधायक ने कहा कि जिन लोगों ने किसानों के साथ धोखा किया है। उन लोगों को इतिहास के पन्नों में काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा। भाजपा विधायक ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जिस तरह से बहन बेटियों को उठा कर फेंका गया था। इतना घृणित कार्य इतिहास में कभी नहीं किया गया। विधायक ने कहा कि टिकैत किसान के भेष में आये थे और अब किसानों के बीच ना होते तो निश्चित रूप से उनका एनकाउंटर हो गया होता।
Updated on:
30 Oct 2023 09:28 pm
Published on:
30 Oct 2023 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
