
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ( Bharatiya Kisan Union ) ने एक बैठक आयोजित की। जिसमें एक किसान की होनहार बेटी के उत्तर प्रदेश में पीसीएस ( PCS ) बनने पर उसका स्वागत किया और सभी ने किसान की इस बेटी को आशीर्वाद देकर लंबी उम्र की कामना की।
दरअसल मुजफ्फरनगर की वैशाली अहलावत ने 2017 पीसीएस परीक्षा पास की है, जिसके बाद उन्हें ट्रेजरी का पद मिला है। अपनी सफलताओं के बारे में बताते हुए वैशाली बताती हैं कि महिलाओं की जिदंगी में कई संघर्ष होते हैं। लेकिन आज महिलाएं सभी चुनौतियों को पार कर अपना अलग मुकाम बना रही है। इन सब के बीच खास बात ये है कि तमाम परिवार भी अब बेटियों की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उन्हें सपोर्ट करते हैं।
अपने बारे में बात करते हुए वैशाली कहती हैं कि हर लड़की की तरह मेरे रास्ते में भी तमाम कठिनाइयां आई लेकिन परिवार के सपोर्ट और मेहनत से आज वो यहां हैं। उन्होंने कहा कि पिता किसान है और कई बार आर्थिक परेशानी की सामना करना पड़ता है, लेकिन पिता की मेहनत को देख कर लगा कि मुझे वो मुकाम हासिल करना है जिससे पिता की मेहनत सफल हो जाए। उन्होंने उन तमाम लड़कियों को हिम्मत देते हुए कहा कि घबराएं नहीं बस लक्ष्य पर फोकस करें। आपको बता दें कि वैशाली इससे पहले वैशाली ने 2016 में भी पीसीएस परीक्षा पास की थी। जिसमें वह अभी नायब तहसिलदार के पद पर तैनात हैं। 2013 में भी उन्होंने यह परीक्षा पास की थी तब स्पलाई इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थी।
Updated on:
22 Oct 2019 01:04 pm
Published on:
22 Oct 2019 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
