। एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर के कुख्यात बदमाश रोहताश को बुधवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। रोहताश ने वीरता पुरस्कार प्राप्त 17 साल की छात्रा रिया की 2014 में हत्या कर दी थी। दरअसल रिया अपनी जान की परवाह किए बिना पिता को बचाने के लिए रोहताश द्वारा चलाई गई गोली के सामने आ गई। इस दौरान घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। जिसके बाद सीबीआई ने रोहताश की गिरफ्तारी के लिये उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था।