
muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। आसमान से पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए राजवाहे में नहाने के लिए गए दाे गांव के बच्चों के बीच झगड़ा हाे गया। इसके बाद दाेनाें गांव के लाेग आमने-सामने आ गए और गाेलिया तक चल गई। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें: Corona update: बिजनौर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फनगर, मेरठ, गाजियाबाद और नाेएडा में फैल रहा वायरस
मामला थाना छपार क्षेत्र का है। यहां गांव छपरा और छपार के बीच जंगलों से गुजर रहे राजवाहे में नहाने को लेकर बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। ग्रामीणों के अऩुसार, गांव छपार निवासी तीन बच्चों के साथ छपरा के कुछ लोगों ने नहाते समय मारपीट कर दी। पिटाई होने के बाद पीड़ित तीनों बच्चे गांव छपरा पहुंचे और परिजनाें काे घटना बताई।
इसके बाद छपरा से भारी संख्या में लोग इकट्ठा होकर फिर राजवाहे पर पहुंच गए। दोनों पक्षों की ओर से जमकर हंगामा हुआ। मौके पर कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई। थाना छपार पुलिस ने कई लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया। घटना के बाद गांव छपार व छपरा के ग्रामीणों में तनाव की स्थिति जैसे हालात है। पुलिस के कार्रवाई के बाद बाद दोनों ओर से अब मामले में समझौते के प्रयास शुरू हाे गए हैं।
यह भी पढ़ें:
जिला पंचायत सदस्य सईदुजमा में छपार पहुंचे लेकिन देर रात तक दाेनाें पक्षों के बीच फैंसले की बात नहीं बन सकी। पुलिस ( muzaffarnagar police ) का कहना है कि मामला गंभीर है।
पुलिस उपाधीक्षक सदर कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव छपरा व छपार के बच्चों के नहाते समय किसी बात को लेकर विवाद हुआ पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। मामले में जो भी दोषी पाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Updated on:
28 Jun 2020 10:09 pm
Published on:
28 Jun 2020 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
