
मुजफ्फरनगर. थाना तितावी क्षेत्र के गांव गुर्जर हेड़ी में हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से भाई और बहन की मौत से कोहराम मच गया। घटना के बाद एक तरफ गांव में सन्नाटा पसर गया। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद ग्रामीण विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन कर मामले की सूचना देते रहे, मगर ग्रामीणों की एक नहीं सुनी गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामले की सूचना मिलते ही भारतीय किसान संगठन के अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह कार्यकर्ताओं के साथ गांव में पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजा की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। कई घंटों चले धरने प्रदर्शन के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
दरअसल, गुर्जर हेड़ी निवासी 20 वर्षीय युवक प्रदीप पुत्र सोमपाल अपने घर की छत पर पानी की टंकी का पाइप साफ कर रहा था। इसी बीच टंकी का लोहे का पाइप और वह गांव के बीचों बीच गुजर रही 11 हजार की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। वहीं, पास में ही काम कर रही प्रदीप 18 वर्षीय बहन पिंकी ने जब अपने भाई को तड़पते देखा तो उससे रहा न गया और वह भी अपने भाई को बचाने के लिए दौड़ पड़ी। मगर बेरहम बिजली ने भाई के साथ उसकी जान बचाने गई बहन की भी जान ले ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सैकड़ों ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर पर इकट्ठा हो गए।
धरने की सूचना मिलते ही समर्थकों के साथ पहुंचे ठाकुर पूरन सिंह ने किया प्रदर्शन
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तितावी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह अपने समर्थकों के साथ गांव में पहुंचे और विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी गांव में पहुंच गए। कई घंटों चले धरने प्रदर्शन के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
अधिकारियों ने पहले ही ग्रामीणों की मानी होती जवान बेटा-बेटी जान नहीं गंवाते
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के बीचो-बीच से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है, जिसे हटाने के लिए कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को शिकायत भी की गई है, मगर ग्रामीणों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसी वजह से सोमपाल ने अपने जवान बेटे और बेटी को गंवा दिया है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।
Published on:
12 Dec 2021 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
