
मुजफ़्फरनगर । जिले के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में शादी के बाद दो दिन के लिए घर आई बहन की रविवार रात कलियुगी भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वही घर से लेकर गांव तक कोहराम मच गय। बताया जा रहा है कि आरोपी कलयुगी भाई बहन के शादी करने से नाराज था। जिसके चलते उसने उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
बहन के शादी करने से नाराज था भाई
दरअसल मामला जनपद मुजफ़्फरनगर के थाना जानसठ कोतवाली क्षेत्र के कवाल गांव का है। यहां एक कलियुगी भाई सनव्वर ने अपनी बहन शबीना की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारा भाई घटना को अंजाम देकर मौके से फऱार हो गया। गांव में चर्चा है कि मृतका शबाना ने अपनी मर्जी से मुजफ़्फरनगर निवासी शहबाज़ से तीन महीने पहले प्रेम विवाह किया था। इस बात से भाई नाराज था। शादी के बाद शबाना पहली बार दो दिन पूर्व अपने मायके कवाल आई थी। उसी दौरान किसी बात के चलते रविवार की शाम को शबाना के भाई सनव्वर ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी।
घर में मचा कोहराम, पुलिस ने शव कब्जे में लिया
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर आरोपी भाई की गिरफ़्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है। बहराल आलाधिकारियों की माने तो सभी बिन्दुओ पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी भाई को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
Published on:
07 Oct 2019 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
