8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

By Election : नहीं मिली हेलिकॉप्टर उड़ाने की अनुमति, अखिलेश को रद्द करनी पड़ी रैली

By Election : अखिलेश यादव को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी चुनावी रैली रद्द करनी पड़ी। सपाईयों का कहना है कि उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी गई।

2 min read
Google source verification
Akhilesh Yadav

By Election : मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को एक और झटका लगा है। शनिवार को अखिलेश यादव की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव ककरोली में चुनावी रैली थी। हेलिकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं मिलने के चलते पूर्व सीएम अखिलेश यादव को यह रैली रद्द करनी पड़ी। 20 नवंबर को यहां मतदान होना है। ऐसे में साफ है कि समाजवादी पार्टी के सिंबल पर मीरापुर उप चुनाव में खड़े प्रत्याशी सुंबुल राणा को झटका लगा है।

हिंडन हवाई अड्डे से नहीं मिली अनुमति

समाजवादी पार्टी के मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए मीडिया कर्मियों से बताया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली। इस कारण अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर नहीं पहुंच सके और उन्हे रैली रद्द करनी पड़ी। अखिलेश यादव के इस कार्यक्रम के लिए समाजवादी के सिपाही कई दिनों से तैयारियां कर रहे थे। कार्यक्रम में काफी भीड़ भी जुटाई गई थी लेकिन अखिलेश यादव को सुनने आए समर्थकों को निराशा ही हाथ लगी। काफी समय तक पदाधिकारी यहां समर्थकों को बताते रहे कि कुछ ही देर में अखिलेश यादव जल्द जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे लेकिन बाद में उन्होंने मंच से कहा कि किन्ही कारणों से अखिलेश यादव नहीं पहुंच रहे हैं अब 18 नवबंर को उनका रोड-शो होगा।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में ट्रेन पलटने की कोशिश, ट्रैक के ऊपर मिले पेंड्रल क्लिप

मतदान से दो दिन पहले अखिलेश करेंगे रोड-शो

हेलिकॉप्टर उडने की अनुमति नहीं मिलने के कारण अखिलेश यादव को अपनी रैली तो रद्द करनी पड़ी लेकिन अब मतदान से दो दिन पहले अखिलेश यादव यहां मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में रोड-शो करेंगे। समाजवादी पार्टी के सिपाहियों और सपा समर्थकों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बतादें कि मीरापुर विधान सभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है।

यह भी पढ़ें: फिल्मी नहीं है ये घटना: बदला लेने के लिए पीछे पड़ी नागिन ने युवक को 5 दिन में 4 बार डसा, सपेरे को भी नहीं छोड़ा


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग