
मुजफ्फरनगर में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष, महिला समेत कई घायल, क्षेत्र में तनाव, देखें LIVE वीडियो-
मुजफ्फरनगर. शहर में देर रात बच्चों में हुई कहासुनी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया, जिसमें समुदाय विशेष पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर जमकर मारपीट की और घर में तोडफ़ोड़ मचा दी। इस घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को जैसे-तैसे समझा-बुझाकर शांत किया और घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। वहीं एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। मामला दो समुदाय का होने की वजह से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
दरअसल, मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला का है। जहां मोहल्ले के ही दो युवकों वंशराज पुत्र सोमपाल और फैशन पुत्र फुरकान के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और यह कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने वंशराज पुत्र सोमपाल के घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया और महिलाओं व बच्चों सहित कई लोगों को पीटकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इसमें दोनों झगड़ा करने वाले युवकों व फैशन के साथ पिता फुरकान को हिरासत में लिया गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए झगड़ा करने का आरोप मढ़ दिया।
सीओ सिटी हरीश भदोरिया ने बताया कि इस घटना में मारपीट में समझौता कराने वाले भी कई लोग घायल हुए हैं। झगड़े का यह मामला एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
05 May 2019 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
