7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर

यूपी के मुजफ्फरनगर में दलित युवक की ईंटों से पीट-पीटकर हत्‍या- देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में दलित युवक की हत्‍या के बाद खेत में फेंका गया शव

Google source verification

मुजफ्फरनगर। देश में जहां एक ओर एससी/एसटी कानून में बदलाव के विरोध को लेकर बहस छिड़ी हुई है, वहीं जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद मामला गरमाने के आसार हैं। मामला जनपद की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का है। वहां एक दलित युवक की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या की गई है। बाद में शव को खेत में फेंक दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: अजब-गजब: बुके और केक भेजने पर पुलिस ने दर्ज की FIR, पढ़ि‍ए यह रोचक खबर

बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का मामला

मामला जनपद मुजफ्फरनगर की थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का है। वहां पिछले कई दिन से लापता 17 साल के दलित युवक कपिल का शव शनिवार को कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज के पीछे खेत में पड़ा मिला। खेत में शव पड़ा मिलने की सूचना मिलते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला है। युवक की ईटों से पीट-पीटकर हत्या की गई है। हालांकि, अभी आरोपियों का पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। साथ ही युवक के गायब होने को लेकर भी जानकारी ली जा रही है।