
युवक की ईंटों से कूचकर पहले की हत्या, फिर डाला तेजाब तो दिखा ऐसा खौफनाक नजारा, देखें वीडियो
शामली। जनपद में युवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिसमें बड़ी ही बेरेहमी से पहले तो युवक की ईंट से कूचकर हत्या की गई और उसके बाद पहचान छुपाने के मकसद से आरोपियों ने मृतक का तेजाब डालकर चेहरा जला दिया। फिर उसके बाद शव को दिल्ली-सहारनपुर हाइवे किनारे डाकलर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश के जुट गई है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
दरअसल, वारदात शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के एनएच 709 बी हाइवे पर स्थित अमृत हॉस्पिटल के पास की है। जहां सुबह के समय ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक का शव हाईवे किनारे पड़ा देखा। शव को देखकर ग्रामीणों ने थाना आदर्श मंडी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। दिल दहला देने वाली इस वारदात से इलाके में हड़कंप है।
बताया जा रहा है कि हत्यारों ने ईंट से पीट-पीटकर हत्या की है। हत्यारों ने वारदात के बाद शव को हाईवे किनारे फेंककर तेजाब से जलाने का प्रयास किया, ताकि मृतक की शिनाख्त ना हो सके। घटना की सूचना पर एसपी शामली घटनास्थल पर पहुंचे और आदर्श मंडी पुलिस को मामले की गहनता से जांच के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम को भेज दिया है और इस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
20 Nov 2018 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
