। जनपद में गरीबों का निवाला अब जमाखोरों और तस्करों की तिजोरियों की शोभा बढ़ा रहा है। जनपद में बड़े पैमाने पर सरकारी खाद्यान का दुरूपयोग किया जा रहा है, लेकिन तमाम शिकायतों के बाद भी इन अनाज तस्करों पर कोई ख़ास कार्रवाई नहीं की जाती। ताजा मामला थाना जानसठ कोतवाली क्षेत्र का है। ब्लॉक प्रमुख योगेश गुज्जर ने खाद्य विभाग के सरकारी खाद्यान गोदाम जानसठ से कालाबाजारी को ले जाया जा रहा सरकारी चावल रंगेहाथों पकड़ कर पुलिस को सौंपा है।