9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

डीलर और अधिकारी मिलकर खेल रहे हैं राशन चोरी का खेल

कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा सरकारी चावल रंगेहाथों पकड़ा

2 min read
Google source verification

image

archana kumari

Jul 22, 2016

allowances

allowances

मुजफ्फरनगर
। जनपद में गरीबों का निवाला अब जमाखोरों और तस्करों की तिजोरियों की शोभा बढ़ा रहा है। जनपद में बड़े पैमाने पर सरकारी खाद्यान का दुरूपयोग किया जा रहा है, लेकिन तमाम शिकायतों के बाद भी इन अनाज तस्करों पर कोई ख़ास कार्रवाई नहीं की जाती। ताजा मामला थाना जानसठ कोतवाली क्षेत्र का है। ब्लॉक प्रमुख योगेश गुज्जर ने खाद्य विभाग के सरकारी खाद्यान गोदाम जानसठ से कालाबाजारी को ले जाया जा रहा सरकारी चावल रंगेहाथों पकड़ कर पुलिस को सौंपा है।


दरअसल मुज़फ़्फरनगर में पिछले काफी समय से कई ब्लॉक क्षेत्रो में राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत हो रही है। जिसमें खासकर जानसठ ब्लॉक में प्रधानो और राशन डीलरो में राशन वितरण को लेकर झगड़ा हो चुका है। ब्लाॅक के अधिकतर ग्राम प्रधान राशन डीलरो के व्यवहार से खुश नहीं है। प्रधानों ने इसकी शिकायत ब्लाॅक प्रमुख जानसठ योगेश गुर्जर से भी की थी। ब्लाॅक प्रमुख के अनुसार उन्होंने इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई दिन से राशन डीलरों व आपूर्ति गोदाम पर अपनी नजर लगा रखी थी।


बेचने जा रहे राशन के ट्रक को पकड़ा


बृहस्पतिवार की सुबह जब एक टाटा 407 गाड़ी आपूर्ति गोदाम से राशन का चावल लेकर कालाबाजारी को जा रही थी तो योजना के अनुसार ब्लाॅक प्रमुख ख योगेश गुर्जर ने अपने समर्थको के साथ राशन की गाड़ी को अंतवाडा मोड़ पर पकड़ लिया और गाड़ी को ड्राइवर सहित ब्लाॅक में ले आये। और जब ड्राइवर से राशन के बारे में पूछताछ की गई तो ड्राइवर ने उन्हें बताया की वो यह राशन खतौली में राधे श्याम मंडी में बेचने जा रहा था। इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुका है। यह राशन उसे जानसठ आपूर्ति के अधिकारियों आलोक वशिष्ट व सुखी राम ने उठवाने के लिए कहा था।


मीडिया के सामने इस बात को किया उजागर



ब्लाॅक प्रमुख योगेश गुर्जर और दर्जनों ग्राम प्रधानों ने मिडिया के सामने बताया कि ये खेल राशन डीलर और अधिकारी मिलकर खेल रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। जिससे राशन डीलरों और अधिकारियों की मिलीभगत साफ देखने को मिल रही है।