24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

world cycle day : डॉक्टर ने साइकिल पर मेरठ से रुड़की का चक्कर लगाकर दिया स्वस्थ रहने का संदेश

Highlights साइकिल पर्यावरण मित्र हाेने के साथ-साथ स्वस्थ रहने की भी कुंजी भी है। world cycle day पर 222 किलोमीटर का सफर तय करके मेरठ के एक डॉक्टर ने यह संदेश दिया।

2 min read
Google source verification
cycle.jpg

cycle

मुजफ्फरनगर। साइकिल सिर्फ पर्यावरण फ्रैंडली ही नहीं है वह मानव स्वास्थय के लिए भी लाभदायक है। world cycle day की पूर्व संध्या पर साइकिल पर मेरठ से रुड़की का चक्कर लगाकर यह संदेश दिया है।

यह भी पढ़ें: देवबंद में हिस्ट्रीशीटर की पुलिस से मुठभेड़

बुधवार यानी 3 जून को पूरी दुनिया में विश्व साइकिल दिवस ( world cycle day 2020) मनाया जा रहा है। भाग-दौड़ की जिंदगी में लोग साइकिल को भूलकर मोटर साइकिल और कार की सवारी काे प्राथमिकता दे रहे हैं। लोग ये भूल चुके हैं कि साइकिल चलाने के कितने फायदे हैं। इसी को लेकर पिछले डेढ़ साल से मेरठ के एक डॉक्टर लाेगों काे साइकिल के फायदे गिना रहे हैं। प्रोफेसर व डॉक्टर अनिल नोसरान विश्व साइकिल दिवस की पूर्व संध्या पर साइकिल के फायदे का संदेश के साथ मेरठ से रुड़की पहुंचे और इस तरह एक ही दिन में 222 किलोमीटर का सफर पूरा किया।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे मेरी पत्नी से बचा लीजिए, मदद नहीं की तो आत्महत्या कर लूंगा’

वापसी में डॉक्टर अनिल नोसरान का मुज़फ्फरनगर में एसपी सिटी सतपाल आंतिल व सीओ सिटी हरीश भदौरिया समेत अन्य पुलिस अफसरों ने उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत करते हुए डॉक्टर नाैसरान ने बताया कि, बुधवार काे वर्ल्ड साइकिल डे है। इसी संदेश को लेकर वह है मेरठ से रुड़की के लिए निकले थे। सुबह 7:00 बजे रुड़की पहुंच गए थे। वापसी मेरी 3:00 बजे रुड़की से उन्हाेंने अपनी यात्रा शुरू की और छह बजे मुजफ्फरनगर के बीचो-बीच शिव चौक पहुंचे हैं। बताया कि, मुजफ्फरनगर से मेरठ तक का सफर तय करने में उन्हे करीब दाे घंटे का समय लगेगा।

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2020: 5 जून को पड़ेगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण, जानिए क्यों है खास

बताया कि इस तरह से उन्हाेंने एक ओर से करीब 111 किलोमीटर का सफर तय किया है। इस तरह उन्हाेंने एक ही दिन में 222 किलाेमीटर का सफर तय किया। बाेले कि, लाेग विश्व साइकिल दिवस काे जाने इसलिए वह एक दिन पहले ही निकले हैं। एक तरह से यह उनका साइकिल दिवस के प्रमाेशन का तरीका है। डॉक्टर नोसरान ने कहा कि, वर्तमान समय में साइकिल की बहुत जरूरत है। इसी मिशन को लेते हुए में इसको चला रहा हूं और लोगों को समझा रहा हूं कि वह अपने छाेटे-माेटे कार्यों के लिए ही सही लेकिन साइकिल का प्रयाेग जरूर करें।

यह भी पढ़ें: गजब: मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मंत्री ने देखा कोविड—19 वार्ड का बाथरूम, लोगों के सवाल पर साधी चुप्पी

अगर लोगों ने ऐसा नहीं किया ताे आने वाले समय में शहरों के अंदर पार्किंग की समस्या विकट हाे जाएगी। प्रदूषण बढ़ जाएगा और इससे पूरा सिस्टम बिगड़ जाएगा। बाेले कि, आज समाज के अंदर इतनी बीमारियां फैल रही हैं। हम सभी मिलकर उनका निवारण कर सकते हैं लेकिन इसके लिए हमे साइकिल काे अपनाना हाेगा। उन्हाेंने कहा कि, सभी लाेग साइकिल का इस्तेमाल करें और दूसरों काे भी साइकिल के फायदे बताएं।