23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस कुख्यात डाॅन के बाद उसके बेटे ने भी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर, देंखे वीडियो-

खतौली में एक दूधिया की हत्या के मामले में चल रहा था फरार अब सुशील मूंछ के साथ उसके दो बेटे भी पहुंचे सलाखों के पीछे

2 min read
Google source verification
sushil moochh son toni surrender

इस कुख्यात डाॅन के बाद उसके बेटे ने भी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर, देंखे वीडियो-

मुजफ्फरनगर. वेस्ट यूपी के कुख्यात अपराधी सुशील मूंछ की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां पिछले दिनों सुशील मूंछ व उसका बेटा मोनू उर्फ अक्षयजीत हत्या के मामले में जेल में बंद है। वहीं पिछले दिनों खतौली में हुर्इ एक दूधिया की हत्या के मामले में अब मूंछ के छोटे बेटे मनजीत उर्फ टोनी ने भी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जहां से कोर्ट ने टोनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: माओवादियों ने इस पार्टी के प्रत्याशी को दी गाड़ी समेत बम से उड़ाने की धमकी, देखें वीडियो-

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस हत्याकांड के बाद से ही मनजीत उर्फ टोनी की तलाश कर रही थी, जिसको लेकर पुलिस कार्रवाई कुर्की वारंट तक पहुंच गई थी। उसी के दबाव में मनजीत ने मौके का फायदा उठाकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिस पर मार्च माह में खतौली में हुर्इ एक दूधिया की हत्या का आरोप है। आपको बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश और एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में एक समय में थाना रतनपुरी कोतवाली क्षेत्र के गांव मथेड़ी निवासी सुशील उर्फ मूंछ का सिक्का चलता था। उस पर एक लाख रुपये तक का इनाम भी घोषित किया गया था, जिसके बाद सुशील उर्फ मूंछ का बेटा टोनी और मनजीत भी अपने पिता की राह पर चला। इससे पहले भी मनजीत जेल जा चुका है, पिछले दिनों मेरठ में हुए हत्याकांड में सुशील मूंछ को जेल जाना पड़ा था तो एक-दूसरे मामले में उसके दूसरे बेटे मोनी और अक्षयजीत भी जेल में बंद हैं। अब मनजीत के कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अब तीनों बाप-बेटे जेल में पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें- अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की इतनी बाइक देख पुलिस के भी उड़े होश

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App