
muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर . COVID-19 virusकोरोना वायरस ( Corona virus ) काे लेकर किए गए लॉक डाउन और तमाम तरह के प्रतिबंध के बावजूद खताैली कस्बे की एक मस्जिद में नमाज ( namaz ) पढ़ने का मामला सामने आया है।
मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) के खताैली कस्बे की एक मस्जिद में करीब 25 लोग इकट्ठा हाे गए। सभी यहां सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए थे। पुलिस के पहुंचने पर यह बाहर निकले। वीडियोग्राफी के आधार पर पुलिस ने आठ लाेगाें काे नामजद करते हुए 25 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
पूरा मामला मुजफ्फरनगर की कोतवाली खताैली क्षेत्र के मोहल्ला गाजियान का है। यहां सामूहिक रूप से मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ी गई। कोरोना वायरस के संक्रमण काे देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है और उत्तर प्रदेश की किसी भी मस्जिद या ईदगाह में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने की अऩुमति नहीं दी गई थी। इसके लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे और विश्व विख्यात दारुल उलूम देवबंद की ओर से भी घरों में रहकर नमाज पढ़े जाने की अपील की गई थी।
बावजूद इसके लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए खताैली की एक मस्जिद में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस काे देखकर नमाजी भागने लगे लेकिन पुलिस ने इनकी वीडियोग्राफी कर ली। खताैली काेतवाली पुलिस ने इस मामले आठ लोगों को नामजद करते हुए 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ खताैली आशीष प्रताप का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। नमाज पढ़ने से पहले ही लोगों काे बाहर निकाला गया। वीडियाेग्राफी के आधार आठ काे नामजद कर लिया गाय है। अज्ञात 20 से 25 की भी पहचान कराई जा रही है।
Updated on:
25 May 2020 09:26 pm
Published on:
25 May 2020 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
