
कैराना और नूरपुर उपचुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, 28 मई को मतदान
शामली। 28 मई को कैराना और नूरपुर उपचुनाव होना है। इसके तहत प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं इन दोनों सीटों पर शनिवार शाम से चुनाव प्रचार प्रसार थम गया है। इसके अलावा शामली जनपद के प्रत्येक बूथ पर तैनात होने के लिए अर्धसैनिक बल की 27 कंपनियां आवंटित की गई हैं। जिससे पूरे जनपद के चप्पे-चप्पे पर प्रत्येक बूथ पर अर्धसैनिक बल तैनात किया जाएगा।
इसी के साथ शामली जनपद में चार नाके भी ऑपरेशनल हैं, जिन पर 24 घंटे चैकिंग की जा रही है और इसके अलावा फ्लाइंग स्कवॉयर्ड और स्टेटिक सर्विलांस टीम का भी गठन किया गया है। जो प्रत्येक विधानसभा जो तीन विधानसभा इस लोकसभा में पड़ती हैं जो जनपद शामली के अंतर्गत आती हैं उनपर निगरानी बनाए हुए है। इसी के साथ लगातार वाहनों की चैकिंग भी की जा रही है।
एएसपी श्लोक कुमार का दावा है कि उपचुनाव के मद्देनजर उन्होंने व्यवस्था पूरी कर ली है और चुनाव को सही ढंग से कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं शामली जनपद में पड़ने वाले हरियाणा के दो बोर्डरों पर नाकाबंदी की गई है। जहां पर लगातार चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। हरियाणा सीमा क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों द्वारा चैकिंग की जा रही है। यदि कोई अवैध या संदिग्ध मूमेंट पता चलती है तो तत्काल पुलिस फोर्स वहां पहुंचकर इसकी चैकिंग करती है।
बता दें कि कैराना लोकसभा क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों को चिंहित किया गया है। जहां भारी फोर्स लगाया जाएगा ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार से गड़बड़ी ना हो सके। वहीं प्रशासन द्वारा संवेदनशील-अतिसंवेदनशील बूथ केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल की टुकडी सुरक्षा के मद्देनजर तैनात कराई जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से एक दर्जन से ज्यादा स्थानो पर टीमें लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं।
वहीं जिलाधिकारी ने निर्देश देकर प्रचार प्रसार पर शनिवार शाम 6 बजे रोक लगा दी। साथ ही सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई व्यक्ति मतदान को प्रभावित करने की कोशिश करता है तो अधितम बल का प्रयोग किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शरारती तत्वों को सख्त हिदायत दी है।
Published on:
26 May 2018 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
