12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैराना और नूरपुर उपचुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, 28 मई को मतदान

28 मई को कैराना और नूरपुर उपचुनाव होना है। इसके तहत प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से तैयारियां पूरी कर ली है।

2 min read
Google source verification
vvpat

कैराना और नूरपुर उपचुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, 28 मई को मतदान

शामली। 28 मई को कैराना और नूरपुर उपचुनाव होना है। इसके तहत प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं इन दोनों सीटों पर शनिवार शाम से चुनाव प्रचार प्रसार थम गया है। इसके अलावा शामली जनपद के प्रत्येक बूथ पर तैनात होने के लिए अर्धसैनिक बल की 27 कंपनियां आवंटित की गई हैं। जिससे पूरे जनपद के चप्पे-चप्पे पर प्रत्येक बूथ पर अर्धसैनिक बल तैनात किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : कैराना उपचुनाव से पहले पीएम मोदी दिल्ली-एनसीआर के लोगों को देंगे 12 हजार करोड़ की सौगात

इसी के साथ शामली जनपद में चार नाके भी ऑपरेशनल हैं, जिन पर 24 घंटे चैकिंग की जा रही है और इसके अलावा फ्लाइंग स्कवॉयर्ड और स्टेटिक सर्विलांस टीम का भी गठन किया गया है। जो प्रत्येक विधानसभा जो तीन विधानसभा इस लोकसभा में पड़ती हैं जो जनपद शामली के अंतर्गत आती हैं उनपर निगरानी बनाए हुए है। इसी के साथ लगातार वाहनों की चैकिंग भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : पीएम के दौरे से पहले तहसील में किसान की मौत, प्रशासन में मच हड़कंप

एएसपी श्लोक कुमार का दावा है कि उपचुनाव के मद्देनजर उन्होंने व्यवस्था पूरी कर ली है और चुनाव को सही ढंग से कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं शामली जनपद में पड़ने वाले हरियाणा के दो बोर्डरों पर नाकाबंदी की गई है। जहां पर लगातार चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। हरियाणा सीमा क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों द्वारा चैकिंग की जा रही है। यदि कोई अवैध या संदिग्ध मूमेंट पता चलती है तो तत्काल पुलिस फोर्स वहां पहुंचकर इसकी चैकिंग करती है।

यह भी पढ़ें : उपचुनाव से ठीक पहले देवबंदी उलेमा ने मुस्लिमों से कर दी बड़ी मांग, बोले- इस पार्टी को ही दें वोट

बता दें कि कैराना लोकसभा क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों को चिंहित किया गया है। जहां भारी फोर्स लगाया जाएगा ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार से गड़बड़ी ना हो सके। वहीं प्रशासन द्वारा संवेदनशील-अतिसंवेदनशील बूथ केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल की टुकडी सुरक्षा के मद्देनजर तैनात कराई जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से एक दर्जन से ज्यादा स्थानो पर टीमें लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : जानिए, भाजपा की महिला प्रत्याशी ने क्यों कहा, ‘मेरे दोनों बेटे अनाथ हो चुके हैं’

वहीं जिलाधिकारी ने निर्देश देकर प्रचार प्रसार पर शनिवार शाम 6 बजे रोक लगा दी। साथ ही सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई व्यक्ति मतदान को प्रभावित करने की कोशिश करता है तो अधितम बल का प्रयोग किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शरारती तत्वों को सख्त हिदायत दी है।