2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉक डाउन में सामने आई शर्मनाक तस्वीर, सड़क पर पड़ी राेटी उठाकर खाने काे मजबूर हुआ युवक

Highlights लॉक डाउन में सड़क पर पड़ा खाना खानें काे मजबूर हुआ भूखा व्यक्ति यूपी के मुजफ्फरनगर में सामने आई राेंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर

2 min read
Google source verification
muzaffarnagara.jpg

saharanpur

मुजफ्फरनगर। 'फाको' ने तस्वीर बना दी आंखाें में गाेल हाे काेई चीज ताे राेटी लगती है। मशहूर शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी की लिखी इन पंक्तियों की वकालत करने वाली तस्वरी लॉक डाउन के बीच मुजफ्फरनगर में सामने आई है। इस तस्वरी में एक व्यक्ति फुटपाथ पर पड़ी रूखी-सूखी राेटी काे उठाकर खाता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के 44 मामले सामने आने के बाद सहारनपुर में माेहल्ला चाउमीन समेत 21 इलाके सील

दरअसल ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ़्फरनगर की है। मुजफ्फरनगर जिला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है। देश की राजधानी दिल्ली से मात्र 120 किमी की दूरी पर स्थित मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति को सड़क किनारे पड़े रूखे-सूखे खाने को खाते हुए देखा गया है। कोरोना के चलते देश मे भले ही इंसानों की ज़िंदगी बचाने की जद्दोजहद चल रही हो मगर देश में एक ऐसा गरीब तबका भी है जिसे आमतौर पर दो जून रोटी तक नसीब नही होती।

यह भी पढ़ें: आजम खां के मेडिकल कॉलेज को कोरोना से लड़ने के लिए क्वॉरंटीन वार्ड में किया गया तब्दील

दरअसल ये नजारा जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ बस स्टैंड के निकट का है। भीख मांगकर अपना पेट पालने वाले इस व्यक्ति को शायद लॉक डाउन की वजह से कहीं कुछ खाने पीने को नहीं मिला। इसी बीच ये व्यक्ति घूमता फिरता हुआ यहां पहुंच गया और इसकी नज़र इस सड़क किनारे पड़े खाने पर पड़ी। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि यह खाना किसी गरीब के लिए बंटने के लिए आया हाे इसे किसी ऐसे व्यक्ति ने ले लिया जिसे आवश्यकता नहीं थी और बाद में खाने काे सड़क पर फेंंक दिया।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान 21 दिन में यूपी के इस जिले में दर्ज हुए 135 मुकदमे, 508 को किया गया गिरफ्तार

भूखे व्यक्ति की पेट की आग देखिए इस व्यक्ति काे भूख ने इस क़दर मजबूर कर दिया कि वह सड़क किनारे पड़े खाने को उठाकर खाने के लिए मजबूर हाे गया। इस व्यक्ति काे जब खाना खाते हुए देखा ताे सड़क से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इसकी तस्वीर अपने माेबाइल फाेन के कैमरे में कैद कर ली। सवाल यह है कि केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों के खाने के लिए अरबों रुपए पानी की तरह बहा रही है और जिला प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में यह तस्वीर सवाल उठाती है कि क्या आपात के समय में बनाई गई राशन वितरण प्रणाली ठीक काम कर रही है ?