
Firing in Congress village before Sarpanch polling
मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना रामराज क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। शातिर बदमाश वर्तमान में हरिद्वार के बहादराबाद में अपना नाम और पहचान बदलकर रह रहा था। घायल बदमाश का एक अन्य साथी भागने में कामयाब हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
दरअसल, थाना रामराज पुलिस ने देर रात को चैकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया। मगर बाइक सवार पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जिसके बाद जवाब में पुलिस ने भी घेराबंदी करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान जनपद लखीमपुर खीरी निवासी अलोक कुमार के रूप में हुई, जो वर्तमान में हरिद्वार के बहादराबाद में अपना नाम और पहचान बदलकर रह रहा था।
एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। शातिर बदमाश पर बाइक चोरी के कई मुक़दमे दर्ज हैं। शतिर बदमाश अलोक कुमार का एक अन्य साथी भगने में कामयाब रहा जैसी पुलिस तलाश कर रही है।
Published on:
02 Dec 2018 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
