
मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना चरथावल क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस तथा बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड हो गयी। जिसमें बदमाशों द्वारा पुलिस पर गोली चलाए जाने के बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाश पर हत्या, रंगदारी तथा लूट जैसे आधा दर्जन से भी ज्यादा दर्ज हैं। जो फिलहाल सहारनपुर में रंगदारी के एक मामले में वांछित चल रहा था।
दरअसल, मामला थाना चरथावल क्षेत्र का है। जहां पुलिस खुसरोपुर-लडवा रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बाईक पर सवार होकर आए दो बदमाशों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होनें पुलिस पर फायरिंग करते हुए वहां से भागना शुरु कर दिया। बदमाशों की गोली सीधे पुलिस की जीप में लगी। जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।
थानाध्यक्ष सूबे सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों का पीछा किया। इसी बीच बदमाशों की बाईक फिसल गई और उन्होने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश मोहसिन गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब हो गया।
सीओ सदर धनंजय कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम मोहसिन पुत्र शौकीन निवासी ग्राम कुल्हेडी है। मोहसिन के खिलाफ हत्या, लूट तथा रंगदारी जैसे आधा दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक 32 बोर की पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, कई खोके बरामद किए हैं।
Published on:
13 Jul 2019 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
