scriptमुजफ्फरनगर में किसान की गंगा में डूबने से मौत, दाे दिन बाद पेड़ से अटकी हुई मिली लाश | Farmer dies in Muzaffarnagar due to drowning in Ganges | Patrika News

मुजफ्फरनगर में किसान की गंगा में डूबने से मौत, दाे दिन बाद पेड़ से अटकी हुई मिली लाश

locationमुजफ्फरनगरPublished: Jul 31, 2020 05:56:09 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

बरसात में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में दुर्घटनाओं की आशंकाएं गई हैं। मुजफ्फरनगर में एक किसान ऐसी ही घटना का शिकार हुआ।

muzaffarnagar.jpg

muzaffarnagar

मुज़फ्फरनगर ( Muzaffarnagar) खेत में काम करने जा रहे किसान की गंगा नदी काे पार करते समय डूबने से माैत हाे गई। किसान के डूबने की खबर गांव पहुंची ताे परिवार में काेहराम मच गया।
यह भी पढ़ें

Raksha Bandhan: मुस्लिम सास-बहू ने पेश की मिसाल, भगवान राम, पीएम मोदी और सीएम योगी को भेजी राखियां

थाना भोपा क्षेत्र के गांव मजलिशपुर निवासी किसान महेंद्र पुत्र लालजी का गंगा पार है। वह अपने खेत में काम करने के लिए रोजाना जाता था। दो दिन पहले महेंद्र रोजाना की तरह खेत में गया था, मगर वापस नहीं आया। परिजन उसे ढूंढ ही रहे थे कि आज किसान महेंद्र का शव गंगा के किनारे एक पेड़ में अटका मिला जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि इनका खेत शुक्रताल इलाके में गंगा पार है। बरसात में गंगा का जल स्तर बढ़ा हुआ है महेंद्र खेतों में गया था जिसकी गंगा में डूबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

नाबालिग के साथ 5 युवकों ने किया गैंगरेप, MMS बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल



ग्रामीणों ने बताया कि, इस घटना के बाद से गांव में दहशत है। अन्य ग्रामीण भी इस घटना से डरे हुए हैं किसानाें काे अब गंगा पार करने में डर लग रहा है। इसका कारण यह है कि बरसात में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो