मुजफ्फरनगर। जिले के थाना तितावी क्षेत्र स्थित करवाड़ा में हुई आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी बाप- बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आरएसएस कार्यकर्ता का शव जमीन मेंं बने एक गड्ढे से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही एसएसपी ने आरोपियों से पूछताछ कर हत्या की वजह भी बताई है। वही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।