मुजफ्फरनगर. विशेष सत्र न्यायाधीश पाॅक्सो अदालत ने चार वर्ष पहले 7 वर्षीय मासूम से रेप के बाद बेरहमी से हत्या के मामले में आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मासूम की हत्या करने वाले पड़ोसी युवक तंजीम को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। लंबे समय से बेटी को न्याय दिलाने के लिए अदालत के चक्कर काट रहा पीड़ित पिता उस समय खुशी में फूट-फूटकर रोने लगा जब अदालत ने पड़ोसी को सजा सुनाई।
इस खबर पर कमेंट करने के लिए यहां क्लिक करें
हत्यारे को सजा मिलने के बाद मृतक बच्ची का पिता कोर्ट के फैसले से खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी है। आज मेरी बेटी की आत्मा भी बहुत खुश होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले से आरोपियों में भय का माहौल बनेगा और वह अब किसी बच्ची के साथ ऐसी हरकत करने से पहले सोचेंगे जरूर।
पढ़ें पूरा मामला- बच्ची से रेप के बाद हत्या के आरोपी को मिली ऐसी खौफनाक सजा, पिता बोले- बेटी को मिला इंसाफ