25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid 19 : जांच रिपाेर्ट आने के बाद फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी काे किया गया हाेम क्वारंटीन

Highlights चार दिन पहले माया नगरी मुम्बई से अपने घर बुढ़ाना लाैटे नवाजुद्दीन सिद्दकी ( nawazuddin siddiqui ) का जांच के लिए भेजा गया था सैंपल।

2 min read
Google source verification
nawazuddin_siddiqui.jpg

Nawazuddin Siddiqui

मुजफ्फरनगर। फिल्म अभिनेता ( film star ) नवाजुद्दीन सिद्दकी ( Nawazuddin Siddiqui ) काे उनके घर पर ही क्वारंटीन कर दिया गया है। चार दिन पहले वह माया नगरी मुम्बई ( mumbai ) से अपने घर मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) ks बुढ़ाना लाैटे थे और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका Corona virus की जांच के लिए सैंपल लैब भेजा था।

यह भी पढ़ें: Lockdown 4.0 में ठगी का खेल जारी, भाजपा सांसद की फेसबुक आईडी हैक कर मांगे रुपये

नवाजुद्दीन सिद्दकी के चाहनों वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि उनकी जांच रिपाेर्ट नेगेटिव आई है लेकिन रिपाेर्ट नेगेटिव आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने उन्हे परिवार के साथ हाेम क्वारंटीन कर दिया है। दरअसल मुम्बई में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दकी चार दिन पहले ही मुम्बई से अपने घर मुजफ्फरगर के बुढ़ाना पहुंचे थे और यही कारण है कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी उन्हे हाेम क्वारंटीन किया गया है।

यह भी पढ़ें: Rashifal: साेमवार आज दिन-रात मीन राशि में रहेगा चंद्रमा, जानिए सभी 12 राशियों का राशिफल

फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी के मुम्बई से बुढ़ाना आने की खबर जैसे ही स्वास्थ्य विभाग काे पता चली ताे हलचल मच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुढ़ाना स्थित नवाजुद्दीन सिद्दकी के आवास पर पहुंचकर (COVID-19 virus ) की जांच के लिए उनका नमूना लिया और जांच के लिए लैब भेज दिया। इस बीच राहत भरी खबर यह है कि उनकी जांच रिपाेर्ट भी नेगेटिव आ गई है लेकिन हालातों काे देखते हुए उन्हे हाेमक्वारंटीन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: दुखद : सहारनपुर में खेत में पड़े मिले प्रेमी युगल के गाेली लगे शव, पुलिस जांच में जुटी

दरअसल, कुछ ऐसे मामले में भी सामने आए हैं जिनमें कोरोना के लक्षण और रिपाेर्ट पॉजिटिव बाद में आई। फिलहाल ताे नवाजुद्दीन सिद्दकी की रिपाेर्ट नेगेटिव आई है लेकिन पुरानें मामलों काे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उन्हे 14 दिन के लिए हाेम क्वांरटीन किया है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में पास बनवाने के लिए आए इतने आवेदन कि प्रशासन के लिए खड़ी हो गई मुश्किलें