
फोन पर बातचीत
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर में भाकियू (तोमर) के नेता का लेखपाल को धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भारतीय किसान यूनियन तोमर के ब्लॉक अध्यक्ष और एक किसान नेता के खिलाफ मुकदमा ( FIR ) दर्ज कर लिया। आरोपी किसान नेता भारतीय किसान यूनियन तोमर का खतौली ब्लॉक अध्यक्ष बताया जाता है।
घटना मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) में थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पलड़ी की है। यहां जनेशपाल नाम के एक किसान की जमीन को लेकर अन्य लोगों से झगड़ा चल रहा था। यहां जमीन की नापाई लेखपाल विजय कुमार को करनी थी। जब काफी दिन तक नापाई नहीं हुई तो किसान जनेशपाल ने भारतीय किसान यूनियन तोमर के खतौली ब्लॉक अध्यक्ष विशाल अहलावत से सिफारिश कराई। अब विशाल अहलावत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस ऑडियो में किसान नेता ने लेखपाल को मुंह तक फोड़ने की धमकी दे डाली। कभी लेखपाल का इलाज करने की धमकी दी तो कभी उसे देख लेने की धमकी पहले तो लेखपाल किसान नेता की खुशामद करता रहा मगर जब किसान नेता विशाल अहलावत नहीं माना तो लेखपाल ने खतौली थाने में पहुंचकर आरोपी किसान नेता विशाल अहलावत और किसान जनेशपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। किसान नेताओं की दबंगता का यह पहला मामला नहीं है जनपद में किसान नेताओं के दबंगता के इससे पहले भी काफी मामले आ चुके हैं।
Published on:
01 Jul 2021 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
