11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लेखपाल को धमकी देने के आरोप में भाकियू नेता पर FIR, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो

धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के खिलाफ दर्ज कर ली है एफआईआर

less than 1 minute read
Google source verification
mzn.jpg

फोन पर बातचीत

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर में भाकियू (तोमर) के नेता का लेखपाल को धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भारतीय किसान यूनियन तोमर के ब्लॉक अध्यक्ष और एक किसान नेता के खिलाफ मुकदमा ( FIR ) दर्ज कर लिया। आरोपी किसान नेता भारतीय किसान यूनियन तोमर का खतौली ब्लॉक अध्यक्ष बताया जाता है।

यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश में घर में घुसकर हमला, एक की मौत मासूम समेत तीन घायल

घटना मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) में थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पलड़ी की है। यहां जनेशपाल नाम के एक किसान की जमीन को लेकर अन्य लोगों से झगड़ा चल रहा था। यहां जमीन की नापाई लेखपाल विजय कुमार को करनी थी। जब काफी दिन तक नापाई नहीं हुई तो किसान जनेशपाल ने भारतीय किसान यूनियन तोमर के खतौली ब्लॉक अध्यक्ष विशाल अहलावत से सिफारिश कराई। अब विशाल अहलावत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस ऑडियो में किसान नेता ने लेखपाल को मुंह तक फोड़ने की धमकी दे डाली। कभी लेखपाल का इलाज करने की धमकी दी तो कभी उसे देख लेने की धमकी पहले तो लेखपाल किसान नेता की खुशामद करता रहा मगर जब किसान नेता विशाल अहलावत नहीं माना तो लेखपाल ने खतौली थाने में पहुंचकर आरोपी किसान नेता विशाल अहलावत और किसान जनेशपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। किसान नेताओं की दबंगता का यह पहला मामला नहीं है जनपद में किसान नेताओं के दबंगता के इससे पहले भी काफी मामले आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: प्रदेशभर में अब कोरोना के महज चार हजार मामले, तेजी से सुधर रहे हालात

यह भी पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा दूध का कारोबार दे रहा रोजगार, प्रदेश की ओर बड़ी कंपनियों की नजर