18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काले तेल के टैंकर में लगी भीषण आग, दिखा खौफनाक मंजर

Highlights: -अवैध रूप चल रहे गोदाम में खड़ा था टैंकर -दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू -घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2020-07-30_12-35-55.jpg

मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना नई मंडी क्षेत्र के एक रिहायसी कालोनी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक नमकीन और काले तेल के गोदाम के बाहर खड़े टैंकर में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और टैंकर धूं धूं कर जलने लगा मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई।

यह भी पढ़ें: इको फ्रेंडली राखियाें से गुलजार हुआ विकास भवन

दमकल विभाग की टीम कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर कई घंटों में आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार गोदाम अवैध रूप से बनाया गया है। जिसकी दमकल विभाग को कोई सूचना भी नहीं है।

यह भी पढ़ें: 1 अगस्त से बदल जाएंगे कूड़ा उठाने के नियम, उल्लंघन करने पर कर्मचारी आपके घर से नहीं उठाएंगे कचरा

जानकारी के अनुसार गांव सहावली की नई बस्ती में पवन बंसल नाम के एक व्यापारी ने अवैध रूप से नमकीन का गोदाम बनाया हुआ है। इसके साथ ही एक काले तेल का भी गोदाम बनाया हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह के समय एक टैंकर काले तेल से भरा हुआ है। यहां आया हुआ था लेवर के कई लोग जिसमें से तेल ड्रम में भरने का काम शुरू करने लगे। मगर इसी बीच टैंकर ने आग पकड़ ली और आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण करती चली गई। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई।