
मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना नई मंडी क्षेत्र के एक रिहायसी कालोनी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक नमकीन और काले तेल के गोदाम के बाहर खड़े टैंकर में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और टैंकर धूं धूं कर जलने लगा मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई।
यह भी पढ़ें: इको फ्रेंडली राखियाें से गुलजार हुआ विकास भवन
दमकल विभाग की टीम कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर कई घंटों में आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार गोदाम अवैध रूप से बनाया गया है। जिसकी दमकल विभाग को कोई सूचना भी नहीं है।
जानकारी के अनुसार गांव सहावली की नई बस्ती में पवन बंसल नाम के एक व्यापारी ने अवैध रूप से नमकीन का गोदाम बनाया हुआ है। इसके साथ ही एक काले तेल का भी गोदाम बनाया हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह के समय एक टैंकर काले तेल से भरा हुआ है। यहां आया हुआ था लेवर के कई लोग जिसमें से तेल ड्रम में भरने का काम शुरू करने लगे। मगर इसी बीच टैंकर ने आग पकड़ ली और आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण करती चली गई। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई।
Updated on:
30 Jul 2020 01:53 pm
Published on:
30 Jul 2020 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
