
मुजफ्फरनगर में सोमवार की सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार होकर मेरठ से देहरादून की ओर जा रहे थे घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया पुलिस ने मृतकों में घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुख प्रकट किया है और गंभीर रूप से घायल के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मुजफ्फरनगर में थाना मंसूरपुर क्षेत्र के एनएच-58 पर देवराना रिसोर्ट के सामने हाईवे पर बने अवैध कट ने चार लोगों की जान ले ली है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात कांस्टेबल कुलदीप मिश्रा अपने चार अन्य साथियों मनीष सिंघल, अमन गौतम, दिनेश यादव व एक अन्य के साथ मेरठ से देहरादून की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी वैगनआर कार मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवराना रिसोर्ट के सामने पहुंची तो वहां अवैध कट पर बने डिवाइडर से टकराते हुए हाईवे पर दूसरी ओर से आ रही एक रोडवेज बस से टकरा गई।
5वें की हालत भी नाजुक
इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ ही दूरी पर तैनात पुलिस टीम ने आनन-फानन में रेस्क्यू चलाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। जहां हॉस्पिटल में दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई। इस पूरे घटना में चार लोगों की मौत और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही परिवारों में कोहराम
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल पर निरीक्षण कर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी मृतकों व घायल के परिजनों को दे दी है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
Published on:
26 Sept 2022 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
