scriptazam khan and mla abdullah azam returned police protection y plus security | Rampur : आजम खान ने बेटे के साथ लौटाई वाई श्रेणी की सुरक्षा, गनर से कहा- अब हमें तुम्हारी जरूरत नहीं | Patrika News

Rampur : आजम खान ने बेटे के साथ लौटाई वाई श्रेणी की सुरक्षा, गनर से कहा- अब हमें तुम्हारी जरूरत नहीं

locationरामपुरPublished: Sep 26, 2022 11:06:54 am

Submitted by:

lokesh verma

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर विधानसभा सीट से विधायक आजम खान ने सरकार से मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा लौटा दी है। उन्होंने दिल्ली में तीन गनर को यह कहते हुए रामपुर वापस भेज दिया कि मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है। इसके साथ ही अब्दुल्ला आजम खान भी गनर को बगैर कुछ कहे 'गायब' हो गए हैं।

azam-khan-and-mla-abdullah-azam-returned-police-protection-y-plus-security.jpg
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर विधानसभा सीट से विधायक आजम खान ने सरकार से मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा को वापस लौटा दिया है। उन्हें तीन गनर दिए गए थे। इसके साथ ही आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी सुरक्षा में तैनात गार्ड को बगैर किसी जानकारी के 'गायब' हो गए हैं। पिता-पुत्र की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मी रामपुर लौट आए हैं और रामपुर में अपनी आमद दर्ज करा दी है। हालांकि एसएसपी का कहना है कि आजम खान और अब्दुल्ला आजम के सुरक्षा वापस मांगने पर दे दी जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.