Muzaffarnagar : डिवाइडर से टकराते हुए रोडवेज बस से भिड़ी कार, 4 लोगों की मौत पर सीएम योगी ने जताया दुख
मुजफ्फरनगरPublished: Sep 26, 2022 12:43:29 pm
मुजफ्फरनगर में थाना मंसूरपुर क्षेत्र स्थित एनएच-58 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य गंभारी रूप से घायल हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार पांच युवक मेरठ से देहरादून जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ रोडवेज बस से जा भिड़ी।
मुजफ्फरनगर में सोमवार की सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार होकर मेरठ से देहरादून की ओर जा रहे थे घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया पुलिस ने मृतकों में घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुख प्रकट किया है और गंभीर रूप से घायल के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।