23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगीराज में जब्त की गई मुजफ्फरनगर के सबसे बड़े गैंगस्टर की 25 करोड़ की संपत्ति

Highlights - इमलाख पुत्र इलियास की लगभग 25 करोड़ की अचल संपत्ति सील - मुजफ्फरनगर में नकल माफिया व गैंगस्टर इमलाख के खिलाफ बड़ी कार्यवाही - धोखाधड़ी जालसाजी करते हुए अर्जित किया अवैध धन

2 min read
Google source verification
muzaffarnagar.jpg

मुजफ्फरनगर. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी की लगभग 25 करोड़ की ऐसी अचल संपत्ति सील की है, जिसे अपराधी द्वारा विभिन्न तरीके के गलत कार्यों में सम्मिलित रहकर अर्जित किया था। एसडीएम सदर दीपक कुमार व सीओ राजेश त्रिवेदी और थाना नगर कोतवाली पुलिस ने गांव शेरपुर में इमलाख पुत्र इलियास की लगभग 25 करोड़ की अचल संपत्ति सील की है।

यह भी पढ़ेंं- डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या करने वाले कुख्यात सुनील राठी की सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क

बता दें कि आरोपी इमलाख ने 2017 में गांव शेरपुर में पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से पथराव मारपीट और फायरिंग व पुलिस की डायल 112 गाड़ी में तोड़फोड़ और चीता मोबाइल 4 व 5 को आग लगाकर नष्ट कर दिया था। इसके खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट क्रिमिनल लॉ एक्ट हत्या का प्रयास धोखाधड़ी जालसाजी आदि जैसी संगीन धाराओं में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज किए थे। आरोपी इमलाख पर यूपी बोर्ड व विभिन्न बोर्ड की फर्जी मार्कशीट बनाकर छात्रों को देकर तथा व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी जालसाजी करते हुए अवैध धन अर्जित किया गया है।

ये संपत्ति की गई जब्त

- पुलिस द्वारा सील की गई संपत्ति में थाना छपार क्षेत्र के गांव सिमरती में 41 बीघा कृषि भूमि कीमत लगभग 1.1 करोड़ रुपए

- थाना छपार क्षेत्र के ही गांव ताजपुर में 26 बीघा भूमि कीमत लगभग 90 लाख रुपए

- थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव सरवट में एक 842 गज का खाली प्लाट कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए

- थाना छपार क्षेत्र के गांव भमावड़ी में बाबा मेडिकल कालेज की 51 बीघा जमीन कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए

- कॉलेज की चार बनी हुई बिल्डिंग कीमत 18 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ेंं- भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने की सहायक नगर आयुक्त से हाथापाई, निगम कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग