
मुजफ्फरनगर. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी की लगभग 25 करोड़ की ऐसी अचल संपत्ति सील की है, जिसे अपराधी द्वारा विभिन्न तरीके के गलत कार्यों में सम्मिलित रहकर अर्जित किया था। एसडीएम सदर दीपक कुमार व सीओ राजेश त्रिवेदी और थाना नगर कोतवाली पुलिस ने गांव शेरपुर में इमलाख पुत्र इलियास की लगभग 25 करोड़ की अचल संपत्ति सील की है।
बता दें कि आरोपी इमलाख ने 2017 में गांव शेरपुर में पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से पथराव मारपीट और फायरिंग व पुलिस की डायल 112 गाड़ी में तोड़फोड़ और चीता मोबाइल 4 व 5 को आग लगाकर नष्ट कर दिया था। इसके खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट क्रिमिनल लॉ एक्ट हत्या का प्रयास धोखाधड़ी जालसाजी आदि जैसी संगीन धाराओं में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज किए थे। आरोपी इमलाख पर यूपी बोर्ड व विभिन्न बोर्ड की फर्जी मार्कशीट बनाकर छात्रों को देकर तथा व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी जालसाजी करते हुए अवैध धन अर्जित किया गया है।
ये संपत्ति की गई जब्त
- पुलिस द्वारा सील की गई संपत्ति में थाना छपार क्षेत्र के गांव सिमरती में 41 बीघा कृषि भूमि कीमत लगभग 1.1 करोड़ रुपए
- थाना छपार क्षेत्र के ही गांव ताजपुर में 26 बीघा भूमि कीमत लगभग 90 लाख रुपए
- थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव सरवट में एक 842 गज का खाली प्लाट कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए
- थाना छपार क्षेत्र के गांव भमावड़ी में बाबा मेडिकल कालेज की 51 बीघा जमीन कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए
- कॉलेज की चार बनी हुई बिल्डिंग कीमत 18 करोड़ रुपए
Published on:
28 Sept 2020 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
