
Kanwar yatra 2019: कड़ी होगी कांवड़ियों की सुरक्षा, Drone व cctv से रखी जाएगी नजर
मुजफ्फरनगर. डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने शिवचौक स्थित कांवड़ कंट्रोल रूम का विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। डीएम ने कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से संचालित होने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
डीएम ने व्यस्त चौराहे शिवचौक पर कड़ी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद से गुजरने वाले श्रद्वालुओं के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन की निगरानी में कांवड़ यात्रा संपन्न कराई जाएगी। कंट्रोल रूम में खोया पाया केंद्र भी बनाया गया है। ताकि बिछड़े हुए कांविडयों की सहायता की जा सके। कांवड़ यात्रा को संपन्न कराने के लिए जिले को छोटे-छोटे सेक्टर में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में एम्बुलेंस व 100 डाॅयल की लोकेशन की पूरी जानकारी रखेंगे।
इसके अलावा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि होटल व ढाबों में श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए रेट लिस्ट चस्पा करा दी गई है। एफडीए की टीम लगातार सतर्क निगरानी बरतने के निर्देश दिये गये है। डीएम ने बताया कि कांवडियों के बीमार होने पर तत्काल उपचार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। शहर के विभिन्न स्थानों पर लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। पुलिस की नजर हर कैमरे पर रहेेगी। वहीं एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
Updated on:
23 Jul 2019 02:10 pm
Published on:
23 Jul 2019 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
